HSSC Constable Result: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने पुरुष कांस्टेबल (GD), इंडियन रिजर्व बटालियन (IRB) और महिला कॉन्स्टेबल (GD) की भर्तियों के लिए आयोजित लिखित परीक्षा के परिणाम आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर घोषित कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों ने 30 दिसंबर 2018 को आयोजित लिखित परीक्षा में क्वालीफाई किया है, उन्हें अब शारीरिक स्क्रीनिंग टेस्ट (PST) के लिए उपस्थित होना होगा। पुरुष कॉन्स्टेबल (जीडी) उम्मीदवारों के लिए पीएसटी 16 फरवरी को आयोजित किया जाएगा, जिसके लिए एडमिट कार्ड 13 फरवरी, 2019 को अपलोड किये जाएंगे। महिला कॉन्स्टेबल (जीडी) उम्मीदवारों के लिए पीएसटी 17 और 18 फरवरी को आयोजित किया जाएगा, जिसके लिए एडमिट कार्ड 14 फरवरी, 2019 से डाउनलोड किया जा सकेंगे।
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और इसे परीक्षा आयोजन केंद्र पर लाना ना भूलें। एचएसएससी ने एक आधिकारिक नोटिस में बताया है कि उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड की तीन अलग-अलग प्रतियों को डाउनलोड करना होगा जो पीएसटी, पीएमटी और दस्तावेज़ सत्यापन के समय काम आएंगी।
HSSC Constable Result: ऐसे चेक करें रिजल्ट</strong>
1. एचएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट http://www.hssc.gov.in पर जाएं।
2. होमपेज के शीर्ष पर रिजल्ट टैब पर क्लिक करें।
3. महिला कांस्टेबल (जीडी) या पुरुष कांस्टेबल (जीडी) आईआरबी के परिणाम लिंक पर क्लिक करें।
4. एक पीडीएफ फाइल खुलेगी।
5. इस फाइल को डाउनलोड करें और इसमें अपना रोल नंबर चेक करें।