HPSSSB, HPSSC Recruitment 2018-19: हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग (HPSSSB) ने TGT, जूनियर ऑफिस असिस्टेंट और अन्य के पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। उम्मीदवार 22 जनवरी 2019 को या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से पदों पर आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन 23 दिसंबर 2018 से 22 जनवरी 2019 तक किए जा सकेंगे। इसके बाद वेबसाइट लिंक बंद कर दिया जाएगा। आवेदन केवल ऑनलाइन मोड द्वारा स्वीकार किए जाएंगे। जारी अधिसूचना के अनुसार पदों की कुल संख्या 1720 है।

महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की शुरुआती तिथि 23 दिसंबर 2018 है जबकि आवेदन करने की आखिरी तारीख 22 जनवरी 2019 है।

आवेदन शुल्क
आवेदन शुल्क सामान्य वर्ग के लिए 360 रु, सामान्य IRDP, PH और अन्य के लिए 120 रु, एचपी के एससी/एसटी/ओबीसी के लिए 120 रु निर्धारित है। एचपी के पूर्व सैनिक के लिए के कोई आवेदन शुल्क नहीं लगेगा। भुगतान ऑनलाइन/ऑफ़लाइन कंप्यूटर चालान/लोकमित्र केंद्र द्वारा किया जा सकता है।

शैक्षिक योग्यता
विभिन्न पदों के लिए शैक्षिक योग्यता अलग-अलग है।

कुल पदों की संख्या- 1720

कैसे करें आवेदन
योग्य उम्मीदवार 22 जनवरी 2019 को या उससे पहले ऑनलाइन मोड के माध्यम से पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार भविष्य के संदर्भ के लिए ऑनलाइन आवेदन का प्रिंटआउट लेकर रख सकते हैं।

पदों का विवरणृ-

टीजीटी (आर्ट्स/नॉन-मेडिकल)- 399 पोस्ट
जूनियर कैमरामैन- 09 पद
प्रचार सहायक ग्रेड 1- 14 पोस्ट
वार्डन- 01 पद
विशेष शिक्षक (मानसिक मंदता)- 09 पद
प्रचार सहायक ग्रेड-II- 09 पद
सांख्यिकीय सहायक- 11 पद
मैनुअल सहायक- 06 पद
डार्क रूम अटेंडेंट- 01 पोस्ट
क्लर्क/अकाउंटेंट- सीएम-क्लर्क- 08 पद
वरिष्ठ वैज्ञानिक/तकनीकी सहायक- 01 पद
डाटा एंट्री ऑपरेटर- 01 पोस्ट
फिटर/इलेक्ट्रीशियन/सब स्टेशन अटेंडेंट- 69 पोस्ट
वीडियो फिल्म संपादक- 01 पोस्ट
जूनियर इंजीनियर (सिविल)-12 पद
जूनियर इंजीनियर (चुनाव।)- 51 पद
इलेक्ट्रीशियन (तकनीशियन)- 01 पोस्ट
स्टेनो-टाइपिस- 08 पोस्ट
असिस्टेंट केमिस्ट- 01 पद
तकनीकी अधीक्षक (उत्पादन/स्टोर/विपणन/एमआईएस/पी एंड आई)- 11 पद
स्टोर-कीपर- 07 पोस्ट
जूनियर बेसिक प्रशिक्षित शिक्षक- 617 पद
हवलदार- 09 पद
कनिष्ठ कार्यालय सहायक (लेखा)- 07 पद
जूनियर ऑफिसर (आईटी)- 05 पद
प्रयोगशाला सहायक- 05 पद
जूनियर वैज्ञानिक सहायक- 04 पद
जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (आईटी)- 412 पद
कंपनी कमांडर/वरिष्ठ प्रशिक्षक/स्टोर अधिकारी/केंद्र कमांडर- 04 पद
सब इंस्पेक्टर पुलिस- 33 पद