Hindustan Aeronautics Limited में नौकरी करना चाहते हैं तो आपके लिए यही सही मौका है। HAL Assistant और Operator पदों पर भर्ती करने जा रहा है। आवेदन करने की आखिरी तारीख 13 फरवरी 2019 है। चलिए जानते हैं इन भर्तियों के बारे में। HAL में Assistant (Admin/ Accounts), Assistant (Q.C./ Inspection)/ Assistant (Commercial), Assistant (Civil Works) और Operator पदों पर भर्ती होनी है। Operator का वेतन 10750–27670 रुपये होगा जबकि अन्य तीन पदों का वेतन 11050–28970 रुपये है। इन पदों के लिए पोस्ट ग्रेजुएट्स से लेकर इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स तक आवेदन कर सकते हैं। शैक्षणिक योग्यता की विस्तृत डिटेल्स आप HAL की आधिकारिक वेबसाइट से हासिल कर सकते हैं।
सभी पदों के लिए आवेदन करने की आयु सीमा भी तय है। अधिकतम 28 साल के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 200 रुपये का आवेदन शुल्क भरना होगा। दूसरी तरफ आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए कोई आवेदन शुल्क निर्धारित नहीं है। उम्मीदवार आवेदन शुल्क नेट बैंकिंग / डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड या बैंक ई-चालान के जरिए भर सकते हैं। आवेदन शुरू हो चुके हैं और अंतिम तिथि 13 फरवरी 2019 है। ऑनलाइन आवेदन करने और भर्ती की विस्तृत डिटेल्स हासिल करने के लिए विजिट करें hal-india.co.in पर। चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा और जॉब लोकेशन लखनऊ होगी।

