Gujarat Metro Recruitment 2021: मेट्रो में करियर बनाने के इच्छुक युवाओं के लिए गुजरात मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (GMRCL) में बड़ा मौका है। यहां स्टेशन कंट्रोलर / ट्रेन ऑपरेटर, कस्टमर रिलेशन असिस्टेंट, जूनियर इंजीनियर और मेंटेनर पदों पर भर्ती निकली है।

आवेदन करने के लिए 21 जनवरी 2022 तक का समय मिला है। रिक्त पदों की संख्या 118 है। इसमें स्टेशन कंट्रोलर/ट्रेन ऑपरेटर के 71 पद, कस्टमर रिलेशन असिस्टेंट के 11 पद, जूनियर इंजीनियर (जेई) के 3 पद, मेंटेनर के 33 पद हैं।

हर पद के लिए अलग योग्यता मांगी गई है। इसकी जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक करें। एससी/टीओ, सीआरए और जेई के लिए आयुसीमा 18 से 28 वर्ष है और मेंटेनर के लिए आयुसीमा 18 से 25 वर्ष है।

इस भर्ती के लिए कैंडीडेट को 100 अंक की लिखित परीक्षा और 20 अंक की गुजराती भाषा परीक्षा से गुजरना होगा। आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन है और ऑनलाइन ही आवेदन शुल्क का भुगतान होगा।