टीचर भर्ती की तैयारी कर रहे और टीचर बनने का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है और उनके पास दिल्ली में टीचर बनने का अच्छा मौका है। दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने कई अध्यापकों के लिए आवेदन स्वीकार किए हैं। दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने 1478 गेस्ट ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर(टीजीटी) पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। इस भर्ती में उम्मीदवारों के लिए आयु की सीमा भी ज्यादा रखी गई है और उसे महिला-पुरुष के आधार पर तय किया गया है। अगर आप भी इस भर्ती में इच्छुक हैं और इन पदों के लिए योग्य हैं तो आप आवेदन करने की आखिरी तारीख से पहले आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती से जुड़ी जानकारी इस प्रकार है-
पद का नाम- गेस्ट ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (पंजाबी)
पदों की संख्या- 760 पद
पे स्केल- 20000 रुपये प्रति महीना
पद का नाम- गेस्ट ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (ऊर्दू)
पदों की संख्या- 718 पद
पे स्केल- 20000 रुपये प्रति महीना
योग्यता- इन पदों पर आवेदन करने के लिए हर पद के अनुसार अलग अलग योग्यता तय की गई है। जिसमें पंजाबी टीजीटी के लिए उस भाषा में डिग्री होना जरुरी है जबकि ऊर्दू के लिए सीबीएसई की ओर से आयोजित होने वाली सीटेट परीक्षा में पास होना जरुरी है। साथ ही योग्यता की विस्तृत जानकारी आधिकारिक नोटिफिकेशन में देखनी होगी।
आयु सीमा- इसमें 30 साल तक के पुरुष उम्मीदवार और 40 साल तक की महिला उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
जॉब लोकेशन- भर्ती में चयनित सभी उम्मीदवारों को दिल्ली में ही काम करना होगा।
चयन प्रक्रिया- उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा।
कैसे करें अप्लाई- अगर आप भी इस भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं तो आप दिल्ली निदेशालय की आधिकारिक वेबसाइट http://www.edudel.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
जरुरी तारीखें-
ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत- 28 अक्टूबर 2016
ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख- 11 नवंबर 2016