Google Employees Salary: गूगल आज के समय में दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन है। इतनी बड़ी कंपनी को चलाने के लिए हजारों लोगों की जरूरत पड़ती है। अगर आप गूगल में काम करते है तो आप को अच्छे वेतन के साथ-साथ एक से बढ़कर एक सुविधा भी मिलती है। लोग अक्सर पूछते हैं कि गूगल अपने कर्मचारियों को कितना वेतन देता है। अमेरिकी श्रम विभाग को जमा किए गए वीजा आवेदनों के डेटा के जरिए गूगल में कर्मचारियों को मिलने वाले वेतन की जानकारी सामने आई है।
गूगल दुनिया में सबसे अधिक भुगतान करने वाली तकनीकी कंपनियों में से एक है। इस डेटा में सॉफ्टवेयर इंजीनियर, एनालिस्ट, ग्राफिक्स डिजाइनर समेत अन्य कर्मचारियों को मिलने वाले वेतन की डिटेल्स है। इसके अनुसार, एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर गूगल में लगभग 2.19 करोड़ रुपये तक कमा सकता है।
बता दें कि अल्फाबेट के स्वामित्व वाली कंपनी यह जानकारी कभी भी साझा नहीं करती है कि वह अपने कर्मचारियों को कितना भुगतान करती है, लेकिन यूएस ऑफिस ऑफ फॉरेन लेबर सर्टिफिकेशन को जमा किए गए वर्क-वीजा आवेदनों में इसका खुलासा करना आवश्यक होता है।
गूगल में सबसे कम वेतन
इस डेटा से सामने आया है कि सबसे अधिक वेतन पाने वाले लोगों में न्यूयॉर्क में सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग निदेशकों की एक जोड़ी हैं, जिन्में से प्रत्येक को 3 करोड़ रुपये से अधिक वेतन की पेशकश की गई थी, जबकि सबसे कम वेतन पाने वाला व्यक्ति टेक्सास निवासी एक क्लाउड टेक्निकल है, जिसे 61 लाख रुपये वेतन की पेशकश की गई थी। वहीं, कैलिफोर्निया में एक क्लाइमेट मार्केट स्ट्रेटजी और इंवेस्टमेंट डायरेक्टर को भी नियुक्त किया, जिनको 2.19 करोड़ रुपये की पेशकश की गई।
गूगल कर्मचारियों के वेतन पर एक नजर
अकाउंटेंट एंड ऑडिटर- 90 लाख से 1.16 करोड़
बिजनेस सिस्टम एनालिस्ट- 98 लाख से 1.40 करोड़
रिसर्च साइंटिस्ट- 1.10 करोड़ से लेकर 1.70 करोड़
इंजीनियरिंग मैनेजर- 1.44 करोड़ से 2.01 करोड़
हार्डवेयर इंजीनियर- 1.04 करोड़ से 1.56 करोड़
सेल्स इंजीनियर- 89.21 लाख से 1.60 करोड़
ग्राफिक डिजाइनर- 98 लीख से 1.50 करोड़
प्रोडक्ट मार्केटिंग मैनेजर- 1 करोड़ से 1.68 करोड़