FMGE June Result 2022 Declared at natboard.edu.in: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) ने फॉरेन मेडिकल ग्रैजुएट एग्जामिनेशन (FMGE) जून 2022 का रिजल्ट घोषित कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में भाग लिया था, वह अब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in या nbe.edu.in के माध्यम से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
FMGE Result 2022: जून में हुई थी परीक्षा
बोर्ड द्वारा यह परीक्षा 4 जून 2022 को देश भर के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में सफल होने के लिए उम्मीदवारों को 300 में से न्यूनतम 150 अंक प्राप्त करना जरूरी है। बोर्ड द्वारा उम्मीदवारों का स्कोर कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर 7 जुलाई 2022 को अपलोड कर दिया जाएगा। सभी उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर इन स्टेप्स के माध्यम से रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
How to check FMGE June Result 2022
स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाएं।
स्टेप 2: इसके बाद होम पेज पर दिख रहे ‘Public Notice’ सेक्शन में जाएं।
स्टेप 3: फिर ‘एफएमजीई (स्क्रीनिंग टेस्ट), जून 2022 सत्र के परिणाम Result of FMGE (Screening Test), Junee 2022 Session’ के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 4: अब आपके सामने एक पीडीएफ खुल जाएगा। इस पीडीएफ में दिए गए रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 5: अब उम्मीदवार अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
FMGE Result 2022: साल में दो बार होता है एग्जाम
फॉरेन मेडिकल ग्रैजुएट एग्जामिनेशन भारतीय नागरिकों और भारत के प्रवासी नागरिकों के लिए साल में दो बार आयोजित की जाती है। यह परीक्षा ऐसे उम्मीदवारों के लिए होती है जो भारत के बाहर किसी भी चिकित्सा संस्थान से प्राथमिक चिकित्सा योग्यता प्राप्त करने के इच्छुक हैं। इसके अलावा जो उम्मीदवार स्टेट मेडिकल काउंसिल या मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया में रजिस्ट्रेशन प्राप्त करना चाहते हैं, उन्हें स्क्रीनिंग टेस्ट पास करना अनिवार्य है। एफएमजीई जून 2022 सत्र से संबंधित किसी भी प्रश्न के लिए उम्मीदवार 01145593000 पर संपर्क कर सकते हैं। विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं।