EXIM Bank Recruitment 2022: एक्सपोर्ट इंपोर्ट बैंक ऑफ़ इंडिया (EXIM) ने ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। अभ्यर्थी EXIM Bank Officer Recruitment 2022 के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर 6 अगस्त 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 22 जुलाई से शुरू की जा चुकी है।
EXIM Bank Officer Vacancy 2022: इतने पदों पर भर्ती
नोटिफिकेशन के अनुसार, इस अभियान के माध्यम से विभिन्न विभागों में कॉन्ट्रैक्ट पर ऑफिसर के 19 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को आवेदन के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। जिसके बाद उन्हें स्क्रीनिंग टेस्ट और इंटरव्यू से गुजरना होगा।
How to apply online for EXIM Bank Officer on Contract (OC) Recruitment 2022
स्टेप 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
स्टेप 2: इसके बाद होम पेज पर दिख रहे करियर सेक्शन में जाएं
स्टेप 3: फिर ‘Recruitment of Officers on Contract – Factoring Business Unit’ पर जाएं और एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 4: इसके बाद मोबाइल नंबर और मेल आईडी के माध्यम से रजिस्ट्रेशन पूरा करे।
स्टेप 5: अब आवेदन के लिए मांगी गई आवश्यक जानकारी और दस्तावेज अपलोड करें।
EXIM Bank Officer Eligibility: क्या होनी चाहिए योग्यता
ऑफिसर के इन पदों पर भर्ती के लिए आयु 45/55 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। इसके अलावा अभ्यर्थी के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से फाइनेंस / एकाउंटिंग / मार्केटिंग में MBA/ PGDBA की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही संबंधित क्षेत्र में काम करने का अनुभव भी होना चाहिए। योग्यता से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।