ESIC Recruitment 2022: कर्मचारी राज्य बीमा निगम ने फैकल्टी पदों पर भर्ती निकाली है। इसके तहत असिस्टेंट प्रोफेसर के 491 पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। उम्मीदवार ईएसआईसी की आधिकारिक वेबसाइट esic.nic.in के माध्यम से 18 जुलाई 2022 तक आवेदन कर सकते हैं।
उम्मीदवार जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनके पास मास्टर ऑफ मेडिसिन या मास्टर ऑफ सर्जरी होनी चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवारों के पास बतौर सीनियर रेजिडेंट तीन साल का अनुभव होना चाहिए। नॉन मेडिकल उम्मीदवारों के पास संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएट होना चाहिए।
ESIC Recruitment 2022: कहां आवेदन करें
उम्मीदवार अंतिम तिथि से पहले भरे हुए आवेदन पत्र को क्षेत्रीय निदेशक, ईएसआई निगम, पंचदीप भवन, सेक्टर -16 (लक्ष्मी नारायण मंदिर के पास), फरीदाबाद-121002, हरियाणा को भेजना होगा।
ESIC Recruitment 2022: चयन प्रक्रिया
इस पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा, जो चयन बोर्ड द्वारा आयोजित किया जाएगा। पदों के लिए साक्षात्कार ईएसआईसी द्वारा तय किए गए उपयुक्त स्थान पर आयोजित किया जाएगा। जिसकी जानकारी उम्मीदवारों को सही समय पर दी जाएगी।
ESIC Recruitment 2022: आवेदन शुल्क
टीचिंग फैकल्टी पदों के लिए आवेदन करने वाले अन्य सभी श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये है। वहीं, अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पीडब्ल्यूडी / विभागीय उम्मीदवारों, महिला उम्मीदवारों और भूतपूर्व सैनिकों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है।