ESIC Recruitment 2022: कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) ने कई पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के तहत सामाजिक सुरक्षा अधिकारी, मैनेजर ग्रेड-II या सुपरिटेंडेंट के रिक्त पद भरे जाएंगे।

ईएसआईसी की आधिकारिक वेबसाइट esic.nic.in पर जाकर आवेदन किया जा सकता है। उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा, कंप्यूटर स्किल टेस्ट और डिस्क्रीप्टिव एग्जाम के आधार पर होगा।

चयनित उम्मीदवारों को 7वें वेतन आयोग के अनुसार वेतन और लागू भत्तों का लाभ मिलेगा। रिक्त पदों की संख्या 93 है, जिसमें 43 पद अनारक्षित श्रेणी के लिए, 9 पद अनुसूचित जाति, 8 पद एसटी के लिए, 24 पद ओबीसी के लिए, 9 पद ईडब्ल्यूएस के लिए है।

इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए कैंडीडेट्स 12 अप्रैल 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडीडेट्स के पास कॉमर्स, लॉ या मैनेजमेंट में बैचलर डिग्री जरूरी है।

उम्मीदवारों के लिए आयुसीमा 21 से 27 साल तक है। आयु की गणना 12 अप्रैल के आधार पर होगी। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी मानदंड के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी। ज्यादा जानकारी के लिए नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें।

आवेदन शुल्क 500 रुपए है, जबकि अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूडी, अनुसूचित जाति, विभागीय उम्मीदवारों, महिला उम्मीदवारों और पूर्व सैनिकों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपए है। चयनित उम्मीदवारों को 44,900 रुपए से लेकर 1,42,400 रुपए तक प्रतिमाह वेतन मिलेगा।