EPFO Assistant Recruitment: ऐसी सरकारी नौकरी जिसमें सातवें वेतन आयोग के हिसाब से अच्छी सैलरी भी मिले, तो भला किसे पसंद नहीं होगा। ऐसी सरकारी नौकरी तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने कमर्चारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) में सहायक (Assistant) पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। ईपीएफओ कुल 280 पदों पर भर्ती करेगा जिसमें सभी को सातवें वेतन आयोग के अनुसार सैलरी सुनिश्चित की गई है।
EPFO ने इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों की आवश्यक योग्यता तय की है। इसके तहत न्यूनतम शैक्षिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त संस्थान/विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में स्नातक पास होना चाहिए। 25 जून तक अगर आपके ग्रेजुएशन का रिजल्ट जारी नहीं होगा तो आप आवेदन के योग्य नहीं होंगे। आवेदक की उम्र 25 जून 2019 तक न्यूनतम 20 वर्ष और अधिकतम 27 वर्ष होनी चाहिए। आयु सीमा में छूट एससी-एसटी/ओबीसी और अन्य आरक्षित पदों के लिए तय मानकों के अनुरूप ही दिया जाएगा। यहां क्लिक करके आप चेक कर सकते हैं कि देश में किन किन सरकारी विभागों में कौन कौन से पद पर सरकारी नौकरी निकली हुई हैं।
कुल पदों की संख्या: 280
सामान्य वर्ग (113), ईडब्ल्यूएस (28), एससी (42), एसटी (21), ओबीसी-एनसीएल (76)
चयन प्रक्रिया: EPFO में सहायक पद पर नियुक्ति लिखित परीक्षा के आधार पर की जाएगी। परीक्षा दो चरणों में की जाएगी। प्रारंभिक परीक्षा ऑनलाइन होगी। उसमें से चयनित उम्मीदवारों की फिर मुख्य परीक्षा ली जाएगी। चयनित उम्मीदवारों को सातवें वेतनमान के अनुसार 44,900 रुपए सैलरी दी जाएगी। इसके अलावा डीए, एचआरए, ट्रांसपोर्ट और अन्य भत्ते अलग से नियमानुसार दिए जाएंगे।
आवेदन की महत्वपूर्ण तिथियां: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 30 मई से शुरू हो चुका है। इसके बाद ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 25 जून 2019 तय की गई है। कॉल लेटर्स को 20 से 30 जुलाई 2019 के बीच डाउनलोड कर लें। प्रारंभिक परीक्षा 30 और 31 जुलाई को आयोजित की जाएगी। इसके बाद मुख्य परीक्षा के लिए प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम आने के बाद अभ्यर्थियों को उसके अनुसार कॉल लेटर्स भेजे जाएंगे।