DSSSB Pharmacist Result 2022: दिल्ली सबोर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (DSSSB) ने फार्मासिस्ट पदों पर भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। जिन अभ्यर्थियों ने DSSSB Pharmacist Exam 2022 में भाग लिया था, वह बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in के माध्यम से अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं।
फार्मासिस्ट (होम्योपैथी) पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 20 मार्च 2022 को आयोजित की गई थी। टियर 1 परीक्षा में उपस्थित 609 अभ्यर्थियों के अंक 19 जुलाई को बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए थे। इस लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर बोर्ड ने 6 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया है। इसके अलावा बोर्ड ने हाल ही में लाइब्रेरियन एग्जाम का रिजल्ट भी जारी किया है।
How to download DSSSB Pharmacist (Homeopathy) Main Result 2022
स्टेप 1: सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2: इसके बाद होम पेज पर दिख रहे रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: फिर ‘RESULT NOTICE NO 890 : PHARMACIST HOMEOPATHY POST CODE 20/21 IN DIRECTORATE OF AYUSH’ के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 4: अब आपके सामने रिजल्ट का एक पीडीएफ खुल जाएगा।
स्टेप 5: आप इस पीडीएफ में अपना रोल नंबर चेक कर सकते हैं।
नोटिफिकेशन के अनुसार, इस प्रक्रिया के माध्यम से फार्मासिस्ट के 44 पदों पर भर्ती की जानी थी। जिसमें, सामान्य वर्ग के लिए 19 पद, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 2 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 12 पद, अनुसूचित जाति वर्ग के लिए 4 पद और अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए 7 पद शामिल हैं। विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं।
