DSSSB Primary Teacher: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने प्राथमिक शिक्षक भर्ती परीक्षा का परिणाम अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है। 4366 प्राथमिक शिक्षक के रिक्त पदों को भरने के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी। लिखित परीक्षा 30 सितंबर, 13, 14 और 28 अक्टूबर, 2018 को आयोजित की गई थी। जे उम्मीदवार परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वो dsssbonline.nic.in पर OARS मॉड्यूल में अपने खाते में लॉग इन करके अपने स्कोर देख सकते हैं। प्राथमिक शिक्षक परीक्षा अंतिम उत्तर कुंजी दिसंबर 2018 में जारी की गई थी।
परीक्षा में कुल 73488 उम्मीदवार उपस्थित हुए थे। परीक्षा में अंकों के आधार पर शॉर्टलिस्ट टीयर-1 तैयार किया गया है। इस परीक्षा में ऑब्जेक्टिव प्रकार के कुल 200 अंक पूछे गए थे। उम्मीदवारों को अपनी श्रेणी में लागू न्यूनतम योग्यता अंकों के अनुसार ए और बी दोनों भागों में अलग-अलग योग्यता प्राप्त करनी थी। अंतिम मेरिट A और B दोनों भागों में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की जा रही है।
DSSSB द्वारा जारी कट ऑफ अंक नीचे दी गई हैं:
अनारक्षित- 117.52
ओबीसी- 98.50
एससी- 94.23
एसटी- 60.72
पीएच (OH)- 88.17
पीएच (VH)- 60.98