DSSSB Admit Card 2022: दिल्ली सबोर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (DSSSB) ने डिप्टी मैनेजर सहित अन्य पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। जिन अभ्यर्थियों ने DSSSB Exam 2022 के लिए आवेदन किया था, वह अब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in के माध्यम से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
DSSSB Exam 2022: इस तारीख को होगी परीक्षा
बोर्ड द्वारा डिप्टी मैनेजर, मैनेजर (इलेक्ट्रिकल) और बैक्टीरियोलॉजिस्ट पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा 6 अगस्त और 12 अगस्त 2022 को ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी। डिप्टी मैनेजर और मैनेजर परीक्षा में जनरल अवेयरनेस, जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग, अर्थमैटिक एंड न्यूमेरिकल एबिलिटी, हिंदी और अंग्रेजी से 200 अंकों के 200 सवाल पूछे जाएंगे। इन सवालों को हल करने के लिए 2 घंटे का समय मिलेगा।
How to download DSSSB Dy. Manager, Manager and Bacteriologist Exam Admit Card 2022
स्टेप 1: सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2: इसके बाद होम पेज पर दिख रहे ‘DOWNLOAD ADMIT CARD FOR ONLINE CBT EXAM DATED 6TH AND 12TH AUG. 2022 FOR POST CODE 7/22, 11/22 AND 12/22’ के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा।
स्टेप 4: यहां आप अपने एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि के माध्यम से लॉगिन करें।
स्टेप 5: अब आप DSSSB Admit Card 2023 डाउनलोड करके प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं।
DSSSB Patwari Exam 2022: पटवारी परीक्षा की तारीख भी घोषित
बोर्ड ने इसके अलावा पटवारी परीक्षा की तारीख भी घोषित कर दी है। बोर्ड द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, यह परीक्षा 20 अगस्त, 21 अगस्त, 17 सितंबर और 18 सितंबर 2022 को आयोजित की जाएगी। विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।