DRDO Job Salary at 7th Pay commission: रक्षा मंत्रालय के अधीन संस्थान डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन यानी डीआरडीओ (DRDO) को डिप्लोमा या आईटीआई पास युवा चाहिए। DRDO की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक वहां 351 टेक्निशियन-A पदों पर लोगों की आवश्यकता है। अगर आपके पास डिप्लोमा या आईटीआई सर्टिफिकेट है तो आप भी इन पदों के लिए 26 जून से पहले अप्लाई कर लें। सबसे जरूरी बात अगर आप चयनित हो जाते हैं तो आपको सातवें वेतन आयोग की रिफारिशों के मुताबिक अच्छी सैलरी मिलेगी।
बेवसाइट http://www.drdo.gov.in पर मौजूद ऑफिशियल नोटिफिकेशन में साफ लिखा है कि अगर आपने आवेदन तारीख से पहले उच्च शिक्षा के तौर पर एमएससी, बीटेक, बीई या पीएचडी आदि पास किया हुआ है तो इस पोस्ट के लिए अप्लाई न करें। इस पोस्ट के लिए उनके मूलत: हाईस्कूल पास युवाओं की ही जरूरत है।
आवेदन कब तक: http://www.drdo.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुका है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार जल्द से जल्द आवेदन कर लें, संस्थान ने इस पोस्ट के लिए 26 जून 2019 को आखिरी तारीख निर्धारित की है। आवश्यक योग्यता के तौर पर ये जरूर जान लें कि हाईस्कूल पास के अलावा आपके पास जिस क्षेत्र में अप्लाई करने जा रहे हैं उससे संबंधित आईटीआई सर्टिफिकेट होना चाहिए।
DRDO ने इन पदों के लिए उम्र की सीमा भी निर्धारित की है। इसके मुताबिक उम्मीदवार की आयु 18 से 28 साल के बीच ही होनी चाहिए। सिर्फ आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवार, विधवा और तलाकशुदा महिला को ही उम्र में छूट दिया गया है।
आवेदन करने वाले उम्मीद को शुल्क के तौर पर 100 रुपये अदा करने होंगे। हालांकि सभी महिलाओं और आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को फीस में छूट दी गई है। शेष उम्मीदवार क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड/नेट बैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन फीस जमा कर सकते हैं।