DRDO RAC Recruitment 2022: रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) में साइंटिस्ट ‘बी’ के पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों के लिए ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट इंजीनियर आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। उम्मीदवारों के पास GATE 2022 स्कोर होना चाहिए।

इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से आरएसी डीआरडीओ में 579 पदों, डीएसटी में 8 पद और एडीए में 43 पदों पर भर्ती करेगा। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को वेतन मैट्रिक्स के स्तर -10 (7 वें सीपीसी) के तहत 56,100 रुपये पेरति माह वेतन दिया जाएगा।

चयन प्रक्रिया
इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और व्यक्तिगत साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा। डीआरडीओ लिखित परीक्षा में कुल 80 फीसद अंकों और पर्सनल इंटरव्यू में 20 फीसद अंकों की होगी। लिखित परीक्षा में 300-300 अंकों के दो पेपर होंगे।

Also Read

Sarkari Naukri, Sarkari Result 2022 LIVE Updates: केंद्र से लेकर राज्य सरकार के कई विभागों में निकली नौकरी, 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट्स तक करें आवेदन

महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन की प्रारंभिक तिथि- जल्द जारी होगी
आवेदन की अंतिम तिथि- नोटिफिकेशन जारी होने के 21 दिन बाद
डीआरडीओ परीक्षा तिथि- 16 अक्टूबर 2022

इन पदों पर होगी भर्ती
डीआरडीओ में वैज्ञानिक ‘बी’ – 579 पद
डीएसटी में वैज्ञानिक ‘बी’ – 08 पद
एडीए में साइंटिस्ट/इंजीनियर ‘बी’ – 43 पद

शैक्षिक योग्यता
इस भर्ती अभियान के तहत विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग स्ट्रीम में इंजीनियरिंग डिग्री मांगी गई है। शैक्षणिक योग्यता संबंधी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक अधिसूचना देख सकते हैं।

इन शहरों में होगी लिखित परीक्षा
बता दें कि लिखित परीक्षा सात शहरों में आयोजित की जाएगी। बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, हैदराबाद, कानपुर, कोलकाता और पुणे में डीआरडीओ केंद्रों के साथ-साथ अन्य सामान्य केंद्रों पर भी परीक्षा आयोजित की जा सकती है।