DRDO Apprentice Recruitment 2021: रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने अप्रेंटिस पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। पात्र और इच्छुक उम्मीदवार DRDO की ऑफिशियल वेबसाइट drdo.gov.in के माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। यह भर्ती अभियान के माध्यम से 62 पदों को भरा जाएगा। इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 फरवरी, 2021 तक है।
आवेदन पत्र ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से डाउनलोड किया जा सकता है। उम्मीदवारों मांगे गए दस्तावेजों में से आवेदन पत्र की स्कैन डॉक्यूमेंट के साथ पीडीएफ प्रारूप में director@pxe.drdo.in. पर ईमेल के माध्यम से भेजना होगा।
पदों का विवरण: रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार टेक्नीशियन (डिप्लोमा) अप्रेंटिस के 39 पद रिक्त हैं वहीं टेक्नीशियन (आईटीआई) अप्रेंटिस के 23 पद रिक्त है। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास ट्रेड के अनुसार शैक्षिक योग्यता होनी चाहिए।
चयन प्रक्रिया: इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा। चयनित उम्मीदावरों को ई-मेल के जरिए सूचित किया जाएगा। टेक्नीशियन (डिप्लोमा) अप्रेंटिस के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 8 हजार रुपए प्रतिमाह भत्ता दिया जाएगा। टेक्नीशियन (आईटीआई) अप्रेंटिस के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 7 हजार रुपए प्रतिमाह भत्ता दिया जाएगा। इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 फरवरी 2021 है।