DPHCL Junior Engineer and Accountant Recruitment 2022: दिल्ली में सरकारी नौकरी का सपना देखने वाले अभ्यर्थियों के लिए एक सुनहरा अवसर है। दिल्ली पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड (DPHCL) ने जूनियर इंजीनियर और अकाउंटेंट पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। अभ्यर्थी DPHCL JE Recruitment 2022 के लिए 18 अगस्त 2022 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं।

DPHCL Vacancy 2022: इन पदों पर भर्ती

नोटिफिकेशन के अनुसार, इस प्रक्रिया के माध्यम से जूनियर इंजीनियर (सिविल) के 10 पद और अकाउंटेंट कम कैशियर के 1 पद पर भर्ती की जाएगी। जूनियर इंजीनियर पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को 35000 रुपए महीने तक का वेतन दिया जाएगा। वहीं, अन्य पदों के लिए 30,000 रुपए महीने तक का वेतन मिलेगा।

DPHCL Job Eligibility: क्या होनी चाहिए योग्यता

जूनियर इंजीनियर पदों पर भर्ती के लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से B.E / B.Tech की डिग्री और संबंधित क्षेत्र में 3 साल का अनुभव भी होना चाहिए। जबकि, अकाउंटेंट पदों के लिए ICWA / B.Com / B.Sc की डिग्री अनिवार्य है। इसके अलावा इन पदों पर भर्ती के लिए अधिकतम आयु 53 साल तय की गई है। विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।

DPHCL Job Application: यहां करें आवेदन

अभ्यर्थी DPHCL JE, Accountant Recruitment 2022 के लिए मेल या रजिस्टर्ड पोस्ट के माध्यम से 18 अगस्त 2022 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं। तय समय के बाद भेजे गए आवेदन को स्वीकार नहीं किया जाएगा। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट delhipolice.nic.in या dphcl.org पर भर्ती का नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।