Delhi Police recruitment 2019: दिल्ली पुलिस नवंबर में एक मेगा जॉब फेयर का आयोजन करने जा रही है जिसके माध्‍यम से दिल्‍ली पुलिस में जूनियर से लेकर सीनियर लेवल तक के रिक्‍त पद भरे जाएंगे। मेगा जॉब फेयर का आयोजन सेवानिवृत्त/ सेवारत दिल्ली पुलिस कर्मियों के आश्रितों के लिए किया जा रहा है जिसके अंतर्गत सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) की रैंक तक के पद भरे जाएंगे। बता दें कि मेगा जॉब फेयर की तारीखों की घोषणा जल्‍द ही की जाएगी जबकि उम्मीदवारों को अपने फॉर्म 10 अक्टूबर 2019 तक जमा करने होंगे।

जारी आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है, “यह आपके ध्यान में लाया जाता है कि एक्सिस बैंक के साथ मिलकर दिल्ली पुलिस नवंबर 2019 के महीने में एक सेवानिवृत्त / सेवारत दिल्ली पुलिस कर्मियों और सेवानिवृत्त दिल्ली पुलिस कर्मियों के लिए ACP रैंक तक की भर्ती के लिए एक जॉब फेयर का आयोजन कर रही है। नौकरी चाहने वाले इच्‍छुक उम्‍मीदवार अपने संबंधित पुलिस स्टेशन के SHO / एडिश्‍नल SHO, जिला के अतिरिक्त डीसीपी- II या इकाइयों के रिजर्व इंस्पेक्टर / संपर्क अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं और निर्धारित आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं। भरे गए फॉर्म को पास के पुलिस स्टेशन या इकाइयों के लाइजनिंग अधिकारी के पास जमा किया जा सकता है।”

उम्मीदवार आवेदन पत्र 10 अक्टूबर 2019 तक जमा कर सकते हैं। इसके बाद जॉब फेयर की तारीखों की घोषणा की जाएगी। सभी जरूरी जानकारियां तथा आधिकारिक विज्ञप्ति उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट http://www.pfwsdelhi.com पर देख सकते हैं।