दिल्ली विकास प्राधिकरण (Delhi Development Authority, DDA) ने 12वीं पास से लेकर पोस्ट-ग्रेजुएट्स तक के लिए वैकेंसी निकाली है। नौकरी के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 22 जनवरी 2019 तक आवेदन कर सकते हैं। चलिए विस्तार से जानते हैं इन भर्तियों के बारे में। DDA प्लानिंग असिस्टेंट, सीनियर लॉ ऑफिसर और अन्य कई पदों पर भर्ती करने जा रहा है। इनमें Sr. Law Officer, Deputy Director (Planning), Dy. Director (Arch.), Asstt. Director (Plg.), Asstt. Director (Arch.), Asstt. Director (System), Asstt. Director (Mins.), Assistant Accounts Officer, Jr. Law Officer, Planning Assistant, Programmer , JE (Civil), Assistant Section Officer, Stenographer Grade ‘D’ और Asstt. Director (Landscape) जैसे अन्य कई और पद शामिल हैं। कुल 190 पदों पर भर्ती होगी।
Sr. Law Officer पद के लिए एक उम्मीदवार का लॉ ग्रेजुएट और 7 साल काम का अनुभव होना जरूरी है। इस पद के लिए आवेदन करने की अधिकतम आयु सीमा भी तय की गई है जो 35 साल है। वहीं Deputy Director (Planning) पद के लिए उम्मीदवार का प्लानिंग/ आर्किटेक्चर / सिविल या मुनसिपल इंजीनियरिंग ग्रेजुएट होना जरूरी है। आवेदन करने की अधिकतम आयु सीमा 40 साल है। JE (Civil) के लिए सिविल इंजीनियरिंग डिप्लोमा धारक और आयु सीमा 18 से 27 साल के बीच होना जरूरी है। वहीं Architectural Assistant के लिए उम्मीदवार के पास आर्किटेक्चर में डिग्री होना जरूरी है। इसके लिए अधिकतम आयु सीमा 30 साल है। अन्य पदों की विस्तृत डिटेल्स आप dda.org.in से हासिल कर सकते हैं।
आवेदन करने के लिए एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को छोड़कर अन्य सभी वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये का आवेदन शुल्क भरना होगा। आवेदन करने की आखिरी तारीख 22 जनवरी 2019 है और फीस भरने की आखिरी तारीख 25 जनवरी 2019 है। उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। आवेदन करने के लिए विजिट करें dda.org.in पर।

