CSIR IITR Recruitment 2022, Sarkari Naukri 2022: सीएसआईआर (CSIR) – इंडियन इंस्टीट्यूट आफ टॉक्सिकोलॉजी रिसर्च (IITR) ने जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट सहित अन्य पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। उम्मीदवार CSIR IITR Recruitment 20222 के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर 18 अगस्त 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 18 जुलाई से शुरू की गई है।

Sarkari Naukri 2022: इन पदों पर भर्ती

आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, इस प्रक्रिया के माध्यम से जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट (जनरल) के 5 पद, जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट (फाइनेंस अकाउंट) के 2 पद, जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट (स्टोर एंड परचेज) के 1 पद और जूनियर स्टेनोग्राफर के 2 पदों पर भर्ती की जाएगी। जूनियर स्टेनोग्राफर पदों पर चयनित उम्मीदवारों को लेवल 4 के तहत 43584 रुपए और अन्य पदों के लिए 32057 रुपए महीने तक का वेतन दिया जाएगा।

Government Job 2022: क्या होनी चाहिए योग्यता

जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट पदों पर भर्ती के लिए अधिकतम आयु 28 साल और जूनियर स्टेनोग्राफर पदों के लिए 27 साल निर्धारित की गई है। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। इसके अलावा उम्मीदवार मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना चाहिए। विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।

Government Job Notification 2022: यहां करें आवेदन

इन सरकारी नौकरी के लिए चयन लिखित परीक्षा / स्टेनोग्राफी टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट iitrindia.org पर 18 अगस्त 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए 100 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर चेक करें।