Constable Recruitment 2021: गोवा पुलिस ने कॉन्स्टेबल, फार्मासिस्ट और स्टेनोग्राफर सहित अन्य कई पदों पर भर्ती के लिए अपने आधिकारिक वेबसाइट citizen.goapolice.gov.in पर एक नोटिफिकेशन जारी किया है। सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार Goa Police Recruitment 2021 के लिए निर्धारित फॉर्मेट में 8 नवंबर 2021 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 12 अक्टूबर 2021 से शुरू की जा चुकी है।
इस प्रक्रिया के माध्यम से कुल 754 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें पुलिस कॉन्स्टेबल के 713 पद, फार्मासिस्ट के 6 पद, लैबोरेट्री टेक्निशियन के 2 पद, स्टेनोग्राफर के 2 पद, लोअर डिविजन क्लर्क के 5 पद, बार्बर के 4 पद, धोबी के 3 पद, नर्सिंग असिस्टेंट के 3 पद, मेस सर्वेंट के 14 पद और स्वीपर के 2 पद शामिल हैं। कॉन्स्टेबल पद पर चयनित उम्मीदवारों को 19900 रुपए से 63200 रुपए महीने तक का वेतन दिया जाएगा। गोवा पुलिस में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट (PMT), फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET), स्किल टेस्ट, कंप्यूटर टेस्ट और प्रैक्टिस टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।
आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, पुलिस कांस्टेबल पद पर भर्ती के लिए उम्मीदवार कक्षा 10वीं पास होना चाहिए। जबकि, फार्मासिस्ट पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास फार्मेसी में डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए। वहीं, बार्बर, धोबी, नर्सिंग असिस्टेंट, मेस सर्वेंट और स्वीपर पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार कक्षा 12वीं पास होना चाहिए। साथ ही संबंधित क्षेत्र में आईटीआई कोर्स पूरा होना चाहिए। आयु सीमा की बात करें तो पुलिस कांस्टेबल पद पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु 18 साल से 28 साल के बीच होनी चाहिए। जबकि, अन्य पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु 45 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार Goa Police Recruitment 2021 के निर्धारित फॉर्मेट में अपना आवेदन और अन्य आवश्यक दस्तावेज नोटिफिकेशन में दिए गए पते पर भेज सकते हैं। आवेदन करने के लिए जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को 200 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा। जबकि, एससी / एसटी / ओबीसी / पीडब्ल्यूडी / ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को 100 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट चेक करें।