छत्तीसगढ़ व्यापम ने डेप्यूटी इंजीनियर पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। Chhattisgarh Professional Examination Board यानी CGVYAPAM इन पदों पर भर्ती करेगा। आवेदन करने की आखिरी तारीख 13 जनवरी 2019 है। तो जानते हैं इन भर्तियों के बारे में। CGVYAPAM ने कुल 139 Deputy Engineer पदों के लिए वैकेंसी निकाली है। Deputy Engineer की सैलरी 35,400- 1,12,400 रुपये है। शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का Civil/ Electrical या Mechanical इंजीनियरिंग में तीन साल का डिप्लोमा धारक होना जरूरी है। आवेदकों के लिए आयु सीमा भी निर्धारित है। ऐसे में सिर्फ वहीं उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे जिनकी उम्र 18, 20 से 35 साल के बीच होगी।

आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 350 रुपये का आवेदन शुल्क चुकाना होगा। ओबीसी उम्मीदवारों को 250 रुपये और एससी/एसटी/महिला/दिव्यांग उम्मीदवारों को 200 रुपये का आवेदन शुल्क भरना होगा। उम्मीदवार आवेदन शुल्क डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या फिर नेट बैंकिंग के जरिए भर सकेंगे। आवेदन आप ऑनलाइन कर सकते हैं। इसके लिए आपको CGVYAPAM की आधिकारिक वेबसाइट cgvyapam.choice.gov.in पर विजिट करना होगा। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। लिखित परीक्षा 3 फरवरी को होगी। अधिक जानकारी के लिए cgvyapam.choice.gov.in पर जाएं।