CGPSC Admit Card 2022: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने राज्य इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 2021 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in के जरिए परीक्षा प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा का आयोजन 28 अगस्त 2022 को किया जाएगा।

परीक्षा का आयोजन दो पालियों में किया जाएगा। पहली पाली में परीक्षा सुबह 10बजे से दोपहर 12.30 बजे तक और दूसरी पाली में परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 4.30 बजे तक आयोजित की जाएगी।अभ्यर्थी यहां बताए गए स्टेप्स के जरिए आसानी से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

कुल 83 रिक्त पदों पर भर्तियों के लिए इस परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि बिना एडमिट कार्ड के उन्हें परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमित नहीं होगी। अभ्यर्थी अपने साथ परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड के अलावा एक फोटोयुक्त आधिकारिक पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड या वोटर आईडी भी लेकर जाना होगा।

बता दें कि पहले इस परीक्षा का आयोजन 26 नवंबर 2021 को किया था, लेकिन परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था। बाद में आयोग ने परीक्षा की संशोधित तिथि जारी की थी। परीक्षा संबंधी अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी परीक्षा कार्यक्रम को चेक कर सकते हैं।

How to Download CGPSC SES Admit Card 2022: ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

-सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाएं।
-होम पेज पर दिए गए CLICK HERE TO VIEW/PRINT ONLINE ADMIT CARD OF STATE ENGINEERING SERVICE EXAM के लिंक पर क्लिक करें।
-अब आवेदन संख्या, जन्म तिथि आदि दर्ज कर सबमिट करें।
-एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
-अब चेक करें और डाउनलोड करें।