Central Govt Recruitment 2020: जल शक्ति मंत्रालय के जल संसाधन, नदी विकास और गंगा सरक्षण विभाग के अधीन केंद्रीय भूमि जल बोर्ड (Central Ground Water Board, CGWB) ने देशभर में अपने विभिन्न कार्यालयों के लिए यंग प्रोफेशनल और कंसल्टेंट पदों पर नौकरी के लिए आवेदन मांगे हैं। यहां कुल 62 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये गए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार सीजीड्ब्यूबी की आधिकारिक वेबसाइट cgwb.gov.in पर जाकर 25 अप्रैल 2020 को शाम 5 बजे तक आवेदन जमा करा सकते हैं। उम्मीदवार नेशनल एक्विफर मैपिंग एंड मैनेजमेंट प्रोग्राम (NAQUIM) पर काम करेंगे। जारी आधिकारिक भर्ती विज्ञापन के मुताबिक, उन्हें तीन साल की अवधि में काम पर रखा जाएगा। इसके बाद जरूरत के आधार पर कार्यकाल बढ़ाया या घटाया भी जा सकता है।

केंद्रीय भूमि जल बोर्ड (सीजीडब्ल्यूबी) विभिन्न पदों पर रिक्तियों का विवरण इस प्रकार है-
यंग प्रोफेशनल – 48 पद,
कंसल्टेंट – 14 पद

यंग प्रोफेशनल और कंसल्टेंट पद के लिए जरूरी योगयता: यंग प्रोफेशनल पदों के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से जियोलॉजी या अर्थ साइंस या जियो-साइंस या हाइड्रोलॉजी में मास्टर्स डिग्री उत्तीर्ण होना चाहिए। वहीं, कंसल्टेंट पदों के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से जियोलॉजी या अर्थ साइंस या जियो-साइंस या हाइड्रोलॉजी में मास्टर्स डिग्री उत्तीर्ण होने होनी चाहिए। जबकि यंग प्रोफेशनल को किसी भी पूर्व कार्य अनुभव की आवश्यकता नहीं है, सलाहकार के पद के लिए 10 वर्ष के कार्य अनुभव की आवश्यकता है।

आयु सीमा: यंग प्रोफेशनल के लिए ऊपरी आयु सीमा 30 वर्ष है और सलाहकार के लिए ऊपरी आयु 65 वर्ष है। आयु की गणना 1 जनवरी, 2020 तक की जाएगी।

सेंट्रल गवर्नमेंट भर्ती: वेतन
कंसल्टेंट्स को 1 लाख रुपये का वेतन मिलेगा
यंग प्रोफेशनल के लिए मासिक वेतन 45,000 रुपये होगा।

केंद्रीय सरकार भर्ती: चयन प्रक्रिया
शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। जल शक्ति मंत्रालय के CGWB, DoWR, RD & GR, द्वारा इस उद्देश्य के लिए गठित व्यावसायिक मूल्यांकन समिति (PEC) की सिफारिशों के आधार पर चयन किया जाएगा।