CAPF Recruitment 2021: मेडिकल ऑफिसर सेलेक्शन बोर्ड (MOSB) ने सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्सेस (CAPF) में सुपर स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर, स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर, मेडिकल ऑफिसर और डेंटल सर्जन के पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट recruitment.itbppolice.nic.in पर 13 सितंबर 2021 से आवेदन कर सकते हैं। जबकि, आवेदन करने की आखिरी तारीख 27 अक्टूबर 2021 है।
इस प्रक्रिया के माध्यम से कुल 533 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, सुपर स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर (सेकेंड इन कमांड) के 5 पद, स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर (डिप्टी कमांडेंट) के 201 पद, मेडिकल ऑफिसर (असिस्टेंट कमांडेंट) के 345 पद और डेंटल सर्जन (असिस्टेंट कमांडेंट) के 2 पद शामिल हैं। सुपर स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर पद पर चयनित उम्मीदवारों को 78,800 रुपए से 2,09,200 रुपए महीने का वेतन दिया जाएगा। जबकि, स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर पद पर चयनित उम्मीदवारों को 67,700 रुपए से 2,08,700 रुपए महीने का वेतन मिलेगा। वहीं, मेडिकल ऑफिसर और डेंटल सर्जन पद पर नियुक्त किए गए उम्मीदवारों को 56,100 रुपए से 1,77,500 रुपए महीने का वेतन मिलेगा।
REET 2021 Exam: रीट के पेपर में ये चीज ले जाने की मिली इजाजत, इनको कर दिया बैन
इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से मेडिकल डिग्री होनी चाहिए। आयु सीमा की बात करें तो सुपर स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर पद पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु 50 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। जबकि, स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर पद पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु 40 साल, मेडिकल ऑफिसर पद के लिए 30 साल और डेंटल सर्जन के लिए 35 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी। बता दें कि इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
MOSB CAPF Recruitment 2021 के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट recruitment.itbppolice.nic.in पर 13 सितंबर से 27 अक्टूबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए जनरल / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को 400 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट चेक कर सकते हैं।
RSMSSB Recruitment 2021: इन 3,596 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, इस तारीख से करें आवेदन