BSSC Stenographer Recruitment 2019: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छा खबर है। बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने स्टेनोग्राफर के पद पर भर्ती निकाली है। यहां स्टेनोग्राफर के कुल 326 पदों पर नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। आवेदन 15 मार्च 2019 से शुरू हो चुके हैं, 30 मार्च 2019 तक स्वीकार किए जाएंगे। इस पर 12वीं पास उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए बीएसएससी की अधिकारिक वेबसाइट http://www.bssc.bih.nic.in पर विजिट करना होगा। आइए जानते हैं फीस भुगतान, आयु सीमा, शैक्षणिक योग्यता और अप्लाई करने संबंधी जानकारी।

ऐसे करें अप्लाई: बीएसएससी की अधिकारिक वेबसाइट http://www.bssc.bih.nic.in पर विजिट करें। यहां स्टेनोग्राफर भर्ती पर आवेदन करने के लिए लॉग-इन करना होगा। लॉग-इन करने के लिए अपनी जन्मतिथि और पासवर्ड दर्ज करें और एपलिकेश फॉर्म भरकर सबमिट करें। इसके बाद आवेदन शुल्क जमा करना होगा। अनारक्षित और OBC वर्ग के उम्मीदवारों को 600 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं SC/ST और दिव्यांगजनों को 150 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। यहां क्लिक कर ऑफिशियल नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।

बता दें कि उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, टाइपिंग टेस्ट और स्टेनोग्राफी टेस्ट के माध्यम से किया जाएगा। इसलिए इन पदों पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं की परीक्षा पास होने के साथ-साथ 80 शब्द प्रति मिनट स्टेनोग्राफी टाइपिंग और 30 शब्द प्रति मिनट हिंदी टाइपिंग आनी चाहिए। आवेदक उम्मीदवारों की आयु कम से कम 18 साल होनी चाहिए। वहीं महिला उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 40 साल और पुरुष उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 37 होनी चाहिए। इसके अलावा ST/ST उम्मीदवारों की आयु 42 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए।