BSF Constable Tradesman Admit Card 2022: सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने कांस्टेबल ट्रेड्समैन पदों पर भर्ती के लिए फिजिकल टेस्ट का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने BSF Constable Tradesman Recruitment 2022 के लिए आवेदन किया था, वह‌ अब आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in के माध्यम से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं

BSF Constable Vacancy 2022: इन पदों पर भर्ती
आधिकारिक सूचना के अनुसार, इस प्रक्रिया ‌के माध्यम से कांस्टेबल ट्रेड्समैन के 2788 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, महिला उम्मीदवारों के लिए 137 पद और पुरुष उम्मीदवारों के लिए 2651 पद शामिल हैं। सीमा सुरक्षा बल में इन पदों पर भर्ती के लिए फिजिकल टेस्ट जुलाई और अगस्त में आयोजित किया जाएगा। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए सभी उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर इन स्टेप्स के माध्यम से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

How to download BSF Constable Tradesman Physical Test Admit Card 2022

स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार सीमा सुरक्षा बल की आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाएं।

स्टेप 2: इसके बाद होम पेज पर दिख रहे कैंडिडेट लॉगइन के सेक्शन में जाएं।

स्टेप 3: फिर ईमेल आईडी और पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन करें।

स्टेप 4: अब आप अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करके प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं।

BSF Constable Exam 2022: इतना मिलेगा वेतन
कांस्टेबल ट्रेड्समैन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट, फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट, डॉक्यूमेंटेशन, ट्रेड टेस्ट, लिखित परीक्षा और मेडिकल एग्जामिनेशन के आधार पर किया जाएगा। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को वेतन मैट्रिक्स लेवल 3 के तहत 21700 रुपए से 69100 महीने तक का वेतन दिया जाएगा। विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं।