BRO Recruitment 2022: बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन (BRO), जनरल रिजर्व इंजीनियर फोर्स (GRSE) ने मल्टी स्किल्ड वर्कर सहित विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिस जारी किया है। अभ्यर्थी BRO GRSE Recruitment 2022 के लिए आधिकारिक वेबसाइट bro.gov.in पर तय समय के अंदर आवेदन कर सकेंगे।
आधिकारिक सूचना के अनुसार, इस प्रक्रिया के माध्यम से बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन में ड्रॉट्समैन, सुपरवाइजर, हिंदी टाइपिस्ट, ऑपरेटर कम्युनिकेशन, इलेक्ट्रीशियन, वेल्डर और मल्टी स्किल्ड वर्कर सहित 246 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। कुल रिक्तियों में सामान्य वर्ग के लिए 46 पद, अनुसूचित जाति वर्ग के लिए 32 पद, अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए 31 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 123 पद और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 14 पद शामिल हैं।
BRO Job Eligibility: क्या होनी चाहिए योग्यता?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इन पदों पर भर्ती के लिए न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 27 साल होनी चाहिए। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। इसके अलावा अभ्यर्थी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं या समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए। मल्टी स्किल्ड वर्कर सहित अन्य पदों पर भर्ती के लिए चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जाम के आधार पर किया जाएगा।
BRO Job Notification 2022: जल्द जारी होगा नोटिफिकेशन
बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन में सरकारी नौकरी के लिए शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा सहित अन्य आवश्यक जानकारी अभ्यर्थी विस्तृत नोटिफिकेशन जारी होने पर चेक कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट bro.gov.in पर भी चेक कर सकते हैं।