BPSC LDC Mains Exam 2022 Date: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने बीपीएससी एलडीसी मुख्य परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है। परीक्षा 20 नवंबर 2022 को प्रस्तावित हैं। अभी एडमिट कार्ड नहीं जारी किया गया है।
इस संबंध में आयोग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर bpsc.bih.nic.in नोटिस भी जारी किया है। जारी नोटिस के अनुसार एलडीसी मुख्य परीक्षा, जो 20 नवंबर 2022 को प्रस्तावित है। अपरिहार्य कारणों से परीक्षा तिथि में परिवर्तन हो सकता है। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिस को चेक कर सकते है।
बता दें कि अभी एलडीसी मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट के जरिए 15 सितंबर 2022 तक आवेदन कर सकते हैं। प्रारंभिक परीक्षा में सफल अभ्यर्थी ही मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।
अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थी को 750 रुपए, एससी और एसटी वर्ग के अभ्यर्थी को 200 रुपए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। आवेदन संबंधी अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी पूर्व में जारी अधिसूचना को चेक कर सकते हैं।
How to Check BPSC LDC Mains Exam 2022 Date: ऐसे चेक करें नोटिस
-सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं।
-होम पेज पर दिए गए Important Notice: Date of Commencement of Lower Division Clerk Main (Objective) Competitive Examinatio के लिंक पर क्लिक करें।
-नोटिस आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
-अब चेक करें और प्रिंट निकाल लें।
प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन राज्य में निर्धारित केंद्र पर 26 फरवरी 2022 को किया गया था। परीक्षा का आयोजन जारी गाइडलाइंस के तहत किया गया था। प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट 21 जुलाई 2022 को घोषित किया गया था।