BPSC LDC Mains Exam 2022: बिहार लोक सेवा आयोग ने (BPSC) लोअर डिवीजन क्लर्क मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन का शेड्यूल जारी कर दिया है। आवेदन की प्रक्रिया कल यानी 1 सितंबर 2022 से शुरू होगी। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in के जरिए 15 सितंबर 2022 तक आवेदन कर सकते हैं।
प्रारंभिक परीक्षा में सफल घोषित अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए सामान्य और अनारक्षित कोटे के अभ्यर्थियों को 750 रुपए, एससी और एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को 200 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा।
जारी आधिकारिक नोटिस के अनुसार केवल नियमानुसार किया गया आवेदन ही मान्य होगा। परीक्षा का शुल्क का भुगतना ऑनलाइन ही किया जाएगा। इस संबंध नें अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी जारी नोटिस को चेक कर सकते हैं।
बता दें एलडीसी प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 26 फरवरी 2022 को किया गया था। परीक्षा राज्य में निर्धारित 117 केंद्रों पर आयोजित की गई थी। प्रारंभिक परीक्षा के नतीजे 21 जुलाई 2022 को घोषित किए गए थे। प्रांरभिक परीक्षा में कुल 20385 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। आयोग ने परिणाम से साथ कैटेगरी वाइज कट ऑफ भी किया था।
वहीं आयोग ने बीपीएससी 67वीं प्रारंभिक परीक्षा का शेड्यूल भी जारी कर दिया है। परीक्षा 20 और 22 सितंबर 2022 को आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी परीक्षा कार्यक्रम को चेक कर सकते हैं। प्रारंभिक परीक्षा के लिए अभी एडमिट कार्ड नहीं जारी किया गया है।
How to Apply BPSC LDC Mains Exam 2022: ऐसे करें आवेदन
-सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in
-होम पेज पर दिए गए Apply Online सेक्शन में जाएं।
-अब मेल आईडी आदि दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें।
-आवश्यक विवरण और दस्तावेज को अपलोड करें।
-आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें।