BPSC Exam 2021: बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (BPSC) ने BPSC 31st Judicial Services Mains Exam 2021 की तारीख अपने आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित कर दी है। जिन उम्मीदवारों ने प्रीलिम्स परीक्षा सफलतापूर्वक पास कर ली है, वह मेन्स परीक्षा में बैठने के योग्य होंगे। यह परीक्षा 24 जुलाई से 28 जुलाई 2021 तक दो बैठकों में आयोजित की जाएगी। परीक्षा के लिए उम्मीदवारों का एडमिट कार्ड 16 जुलाई को जारी कर दिया जाएगा।

इससे पहले आयोग द्वारा BPSC 31st Judicial Services Mains Exam 8 अप्रैल से 12 अप्रैल 2021 तक दो चरणों में आयोजित की जानी थी लेकिन बढ़ते कोविड-19 मामलों की वजह से इसे स्थगित कर दिया गया था। बता दें कि इस प्रक्रिया के माध्यम से कुल 221 पदों पर भर्ती की जानी है। इसके लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, कुल 2739 उम्मीदवार मेन्स परीक्षा में बैठने के लिए योग्य होंगे।

मेन्स परीक्षा पैटर्न की बात करें तो इसमें जनरल नॉलेज से 150 अंकों के सवाल, जनरल साइंस, जनरल हिंदी और जनरल इंग्लिश से 100 – 100 अंकों के सवाल होंगे। जबकि, लॉ ऑफ एविडेंस एंड प्रोसीजर, कांस्टीट्यूशनल एंड एडमिनिस्ट्रेटिव लॉ ऑफ़ इंडिया, हिंदू लॉ एंड मुस्लिम लॉ, कमर्शियल लॉ, लॉ ऑफ ट्रांसफर ऑफ प्रॉपर्टी, प्रिंसिपल्स ऑफ इक्विटी एंड लॉ ऑफ ट्रस्ट एंड स्पेसिफिक रिलीफ में प्रत्येक विषय से 150 अंकों के सवाल होंगे।

उम्मीदवार परीक्षा के लिए BPSC 31st Judicial Services Mains Admit Card  2021 बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट http://www.bpsc.bih.nic से 16 जुलाई 2021 से  डाउनलोड कर सकेंगे। उम्मीदवारों का एडमिट कार्ड पोस्ट द्वारा नहीं भेजा जाएगा। विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।