BIS Senior Technician Admit Card 2022: भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) ने सहायक और सीनियर तकनीशियन पदों पर भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट bis.gov.in के जरिए परीक्षा प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा का आयोजन 3 सितंबर 2022 को किया जाएगा।
परीक्षा ऑब्जेक्टिव टाइप मल्टीपल चॉइस पैटर्न में आयोजित की जाएगी। परीक्षा में कुल 150 वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछें जाएंगे। परीक्षा में जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग के 50 प्रश्न, सामान्य जागरूकता के 25 प्रश्न, अंग्रेजी भाषा के 25 प्रश्न और डोमेन ज्ञान के 50 प्रश्न पूछें जाएंगे।
लिखित परीक्षा का समय 120 मिनट का होगा। परीक्षार्थी इस बात का ध्यान रखें कि बिना एडमिट कार्ड के उन्हें केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। परीक्षा संबंधी अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिस को चेक कर सकते हैं।
परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड के अलावा केंद्र पर एक फोटोयुक्त पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड,पैन कार्ड या वोटर आईडी भी लेकर जाना होगा। परीक्षा कोरोना सुरक्षा दिशा- निर्देश के तहत आयोजित की जाएगी।
वहीं भारती मानय ब्यूरो की ओर से ग्रेजुएट इंजीनियर और साइंटिस्ट पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं। इन पदों के लिए 6 6 अगस्त 2022 से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया जारी है। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट के जरिए 26 अगस्त 2022 तक आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 116 रिक्त पदों को भरा जाएगा।
How to Download BIS Admit Card 2022: ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
-सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट bis.gov.in पर जाएं।
-होम पेज पर दिए रिक्रूटमेंट/टेक्निकल असिस्टेंट सेक्शन में जाएं।
-यहां संबंधित पद के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिंक पर क्लिक करें।
-पंजीकरण संख्या आदि मांगी गई जानकारी को दर्ज करें।
-एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
-अब चेक करें और डाउनलोड करें।