Bihar Prohibition Constable Bharti 2022: बिहार में मद्यनिषेध सिपाही के पदों पर भर्तियां (Bihar Prohibition Constable bharti 2022) निकली हैं। इन पदों के लिए आवेदन की प्रकिया जारी है और लास्ट डेट कल है। ऐसे में जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक इन पदों के लिए आवेदन नहीं किया है। वह केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) की आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in के जरिए 13 सितंबर 2022 तक अप्लाई कर सकते हैं।
केंद्रीय चयन पर्षद इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 76 रिक्तियों को भरेगा। आवेदन का लिंक आधिकारिक वेबसाइट पर 13 अगस्त 2022 से एक्टिव कर दिया गया है। बिहार बोर्ड या अन्य किसी बोर्ड से 12वीं पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए। अभ्यर्थी के आयु की गणना 1 जनवरी 2022 से की जाएगी।
Bihar Prohibition Constable Recruitment 2022 Exam Syllabus: लिखित परीक्षा का पाठ्यक्रम
जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार लिखित परीक्षा का स्तर बिहार बोर्ड की 10वीं परीक्षा का होगा। परीक्षा में हिदीं, अग्रेंजी, गणित, सामाजिक विज्ञान, विज्ञान और सामान्य ज्ञान एवं समसामयिक मामले से संबंधित वस्तुनिष्ठ प्रकार के पूश्न पूछें जाएंगे। लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए योग्य होंगे। लिखित परीक्षा में 30 फीसदी से कम नंबर पाने वाले अभ्यर्थी असफल मानें जाएंगे।
Bihar Prohibition Constable Bharti 2022: शारीरिक दक्षता परीक्षा के आधार पर तैयार की जाएगी मेरिट
शारीरिक दक्षता परीक्षा के आधार पर मेरिट तैयार की जाएगी। अंतिम चयन इसी के आधार पर किया जाएगा।इसके बाद मेडिकल जांच और दस्तावेज सत्यापन किया जाएगा। सभी प्रक्रिया में सफल अभ्यर्थियों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू होगी।
How to Apply Bihar Prohibition Constable Recruitment 2022: ऐसे करें आवेदन
-सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर जाएं।
-होम पेज पर दिए गएProhibition Dept सेक्शन में जाएं।
-अब Prohibition Constable पद के लिए आवेदन की प्रक्रिया को शुरू करें।
-मांगी गई जानकारी को दर्ज कर और शैक्षणिक दस्तावेज अपलोड करें।
-अब चेक करें और सबमिट करें।