Bihar Police Constable Recruitment 2019: पुलिस विभाग में काम करने की चाहत रखने वाले लोगों के लिए सुनहरा अवसर आया है। दरअसल बिहार पुलिस में 12वीं पास के लिए भर्ती निकली है। बिहार पुलिस में चालक पद के लिए कुल 1722 रिक्तियों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। आवेदन के लिए उम्मीदवारों को केंद्रीय चयन पार्षद की वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शनिवार यानि आज से शुरू हो रही है। आवेदन की आखिरी तारीख 30 दिसंबर 2019 है। सिपाही (चालक) के लिए अनिवार्य योग्यता 12वीं पास होने के साथ-साथ ड्राइविंग लाइसेंस होना भी चाहिए। ड्राइविंग लाइसेंस वैकेंसी के विज्ञापन से एक साल पहले का बना होना आवश्यक है।
बहाली प्रक्रिया: सिपाही (चालक) के लिए चयन की प्रक्रिया तीन चरणों में पूरी की जाएगी। पहले चरण में सौ अंकों की लिखित परीक्षा ली जाएगी। लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों की शारीरिक दक्षता परीक्षा ली जाएगी। इसके बाद वाहन चलाने का परीक्षण किया जाएगा। वाहन परीक्षण में प्राप्त अंकों के आधार पर अंतिम रूप से सिपाही पद के लिए चयनित किया जाएगा।
लिखित परीक्षा: इसमें सामान्य ज्ञान और समसामयिक विषयों से संबन्धित प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रश्न पत्र का स्वरूप बहुवैकल्पिक होंगे। जिसमें प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक अंक दिए जाएंगे। परीक्षा की कुल अवधि दो घंटे की होगी।
उम्र सीमा: सामान्य वर्ग के महिला और पुरुष उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 20 और अधिकतम 25 साल है। पिछड़ा और अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुष आवेदकों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 20 और अधितम 27 साल है। वहीं महिला के लिए न्यूनतम आयु सीमा 20 और अधिकतम 28 साल है। अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग के महिला और पुरुष उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 20 और अधिकतम 30 साल है। इसके अलावा जो उम्मीदवार पहले से सिपाही (चालक) के पद पर रहे हैं, उन्हें उम्र सीमा में छूट दी जाएगी।
शारीरिक मापदंड
लंबाई: सामान्य और ओबीसी वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों की लंबाई 165 सेमी. होना चाहिए। ईबीसी वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों की लंबाई 160 सेमी. अनिवार्य माना गया है। गोरखा बटालियन के पुरुष उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम लंबाई 160 सेमी. है जबकि महिला के लिए 155 सेमी. है।
सीना: सामान्य वर्ग के लिए बिना फुलाए 81 सेमी. और फुलाकर 86 सेमी.होना चाहिए। जबकि ईबीएस वर्ग के उम्मीदवारों के लिए बिना फुलाए 81 सेमी. और फुलाकर 86 सेमी.होना चाहिए। अनुसूचित जाति और जनजाति के पुरुष उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम 79 सेमी. और फुलाकर 84 सेमी. होना अनिवार्य है। वहीं गोरखा के लिए न्यूनतम 79 सेमी. और फुलाकर 84 सेमी. होना अनिवार्य माना गया है। महिला उम्मीदवारों के लिए यह लागू नहीं होगा। जबकि उनका वजन कम से कम 48 कोलोग्राम होना चाहिए।
वेतनमान: सिपाही (ड्राईवर) पद के लिए अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों को स्केल 3 के तहत सैलरी दिए जाने का प्रावधान है। जिसके मुताबिक चयनित उम्मीदवारों को 21,700 से 69,110/- प्रतिमाह दिया जाएगा।
भर्ती से संबंधित अन्य आवश्यक जानकारी के लिए http://www.sbc.bih.nic.in पर विजिट कर सकते हैं।