Bihar Health Department Recruitment 2022: बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद ने 1511 रिक्तियों पर भर्तियों (Sarkari Naukri 2022) के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इन पदों के लिए कल यानी 19 अगस्त 2022 से आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी और 1 सितंबर 2022 तक चलेगी। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in के जरिए इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए रेजिडेंट व ट्यूटर के कुल 1511 रिक्तियों को भरा जाएगा। अभ्यर्थी जारी अधिसूचना के अनुसार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
Bihar Health Department Bharti 2022: यह मांगी गई है योग्यता
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। अधिक शैक्षणिक योग्यता व इस भर्ती से संबंधित अन्य जानकारी के लिए अभ्यर्थी जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं।
Bihar Health Department Vacancy 2022: आयु सीमा
आवेदन की उम्र 37 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आवेदक के उम्र की गणना 1 अगस्त 2021 से की जाएगी। वहीं ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थी को अधिकतम आयु सीमा में 3 वर्ष और एससी व एसटी वर्ग के अभ्यर्थी को 5 वर्ष की छूट दी गई है।
Bihar Govt jobs 2022: आवेदन शुल्क
सभी वर्ग के अभ्यर्थी को 2250 रूपए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
How to Apply Bihar Health Department Recruitment 2022: ऐसे करें आवेदन
-सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइटbceceboard.bihar.gov.in पर जाएं।
-होम पेज पर दिए Online Portal of Senior Resident / Tutor under Health Dept के लिंक पर क्लिक करें।
-मेल आईडी आदि दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें।
-आवश्यक विवरण और दस्तावेज को अपलोड करें।
-आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
-अब सबमिट करें और अंत में प्रिंट निकाल लें।
Health Department Recruitment 2022: इन महत्वपूर्ण तिथियों का रखें ध्यान
आवेदन शुरू होने की तिथि – 19 अगस्त 2022
आवेदन की अंतिम तिथि – 1 सितंबर 2022