Bharat Heavy Electrical Limited (BHEL) ने Graduate & Technician Apprentices पदों के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। BHEL में 250 Graduate & Technician Apprentices पदों पर भर्ती होनी हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 7 नवंबर 2018 है। तो चलिए विस्तार से जानते हैं इन भर्तियों के बारे में। Graduate Apprentices के 158 पदों पर भर्ती होनी है। वहीं Technician Apprentices के 92 पदों पर भर्ती की जाएगी। Graduate Apprentices की सैलरी 6000 रुपये प्रतिमाह और Technician Apprentices की सैलरी 4000 रुपये प्रतिमाह होगी। Apprentices की जिन ब्रांच में भर्तियां होनी है उनमें Mechanical/Production/Industrial, Electrical, Civil, Electronics, Computer, Metallurgy और Chemical पद प्रमुख हैं।
Graduate Apprentices पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का संबंधित ब्राच B.E./B.Tech धारक होना जरूरी है। वहीं Technician Apprentices के लिए Diploma होल्डर्स आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आयु सीमा 18 से 27 साल है। आवेदन करने के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा। ध्यान रहे आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 नवंबर है और ऑनलाइन एप्लिकेशन की हार्ड कॉपी सबमिट करने की अंतिम तिथि 14 नवंबर है। उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। जॉब रोकेशन उत्तराखंड की रानीपुर होगी।
ऐसे करें आवेदन- ऑनलाइन आवेदन करने के लिए विजिट करें वेबसाइट http://www.careers.bhelhwr.co.in पर। होम पेज से रिक्रूटमेंट सेक्शन में जाएं। यहां से Graduate Apprentices या Technician Apprentices के एप्लिकेशन लिंक पर क्लिक करें। अपना रजिस्ट्रेशन कराएं और आवेदन प्रक्रिया पूरी करें। आवेदन करने के लिए कोई शुल्क नहीं भरना होगा।