Bharat Electronics Limited (BEL) ने Contract Engineer पदों के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। आवेदन करने की आखिरी तारीख 12 दिसंबर 2018 है। Contract Engineer का वेतन 23000 रुपये प्रतिमाह है। जिन शाखाओं में भर्ती होनी है उनमें Electronics, Mechanical, Computer Science, Electrical और Civil के पद शामिल है। इन पदों पर Mechanical/ Computer Science/ Civil/Electronics / Electronics & Communications / Electronics & Telecommunications / Communication / Telecommunication/ Electrical के B.E /B.Tech धारक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। ध्यान रहे सिर्फ वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने न्यूनतम 60% फीसदी अंक हासिल किए हों। हालांकि SC / ST / PWD उम्मीदवारों के लिए यह पैमाना 50% रखा गया है। आवेदन करने की अधिकतम आयु सीमा 25 साल है।
इन पदों के लिए आवेदन 22 नवंबर से शुरू होंगे और अंतिम तिथि 12 दिसंबर है। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। जॉब लोकेशन चेन्नई होगी। नौकरी के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन bel-india.in पर कर सकते हैं। इसके अलावा भर्तियों से जुड़ी अधिक जानकारी भी आप वेबसाइट से हासिल कर सकते हैं।