रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ग्रुप D के 62,907 पदों पर भर्ती करेगा। बीते कुछ सालों में पहली बार है जब रेलवे ने इतने बड़े पैमाने पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। वहीं 26 हजार से ज्यादा Assistant Loco Pilot (APL) और Technician पदों पर भी भर्ती होनी है। इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2018 है। लगभग 90000 पदों के लिए अभी तक 1.5 से ज्यादा आवेदन मिल चुके हैं। बहरहाल, अगर आप भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो इससे जुड़ी कई महत्वपूर्ण बातें जान लेना जरूरी है। तो चलिए जानते हैं उन्हीं के बारे में।

इन बातों का रखें ध्यान- इन पदों के लिए आवेदन सिर्फ ऑनलाइन माध्यम से ही किए जा सकते हैं और इसके लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा। आपको अपनी पासपोर्ट साइज फोटो, हस्ताक्षर की फोटो और विभिन्न दस्तावेजों की फोटोज की स्कैन्ड कॉपीज वेबसाइट पर अपलोड करनी होगी। सभी स्कैन्ड कॉपीज JPEG फॉर्मैट में होनी चाहिए। पासपोर्ट साइज फोटो कलर होनी चाहिए और इसका साइज 20 से 50KB के बीच होना चाहिए। वहीं अगर आप Assistant Loco Pilot (APL) और Technician के लिए आवेदन कर रहे हैं तो साइज 15 से 40KB होना चाहिए। जो फ्री ट्रेवल पास हासिल करना चाहते हैं उन्हें SC/ST सर्टिफिकेट्स की स्कैन्ड कॉपी देनी होगी। सर्टिफिकेट्स की कॉपी भी JPEG इमेज फॉर्मैट और साइज 50 से 100KB के बीच होना चाहिए।

वैकेंसी टेबल- आवेदन करने से पहले आपके लिए CEN वैकेंसी टेबल देखना जरूरी है। जिस पद पर आवेदन करना चाहते हैं, उसके लिए अनिवार्य योग्यताओं की जानकारी आपको वैकेंसी टेबल से ही मिलेगी। इसे आप RRB की विभिन्न वेबसाइट्स पर चेक कर सकते हैं।

RRB- वैकेंसी टेबल चेक करने के बाद आपको RRB सिलेक्ट करना होगा। RRB के विभिन्न क्षेत्रीय बोर्ड्स हैं जिनकी 16 वेबसाइट्स पर आप आवेदन कर सकते हैं। इनमें RRB अहमदाबाद, RRB अजमेर, RRB इलाहाबाद, RRB बेंगलुरु, RRB भोपाल, RRB भुवनेश्वर, RRB बिलासपुर, RRB चंडीगढ़, RRB चेन्नई, RRB गोरखपुर, RRB गुवाहाटी, RRB कोलकाता, RRB मुंबई, RRB पटना, RRB रांची और RRB सिकंदराबाद है। ध्यान रहे एक बार RRB सिलेक्ट करने के बाद आप RRB बदल नहीं सकेंगे।

एप्लिकेशन में बदलाव- आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद आप जरूरत पड़ने पर उसमें दी गई जानकारी में बदलाव कर सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको 100 रुपये की नॉन-रीफंडेबल फीस चुकानी होगी। यह फीस सभी श्रेणी के उम्मीदवारों को देनी होगी और किसी को कोई छूट नहीं मिलेगी। इसके अलावा रजिस्ट्रेशन नंबर, चयनित RRB, email id और मोबाइल नंबर में बदलाव नहीं कर सकते। ऐसे में बहुत ध्यानपूर्वक आवेदन करें।

इन वेबसाइट्स पर करें आवेदन- http://www.rrbahmedabad.gov.in; http://www.rrbajmer.gov.in; http://www.rrbald.nic.in; http://www.rrbbnc.gov.in; http://www.rrbbpl.nic.in; http://www.rrbbbs.gov.in; http://www.rrbbilaspur.gov.in; http://www.rrbcdg.gov.in; http://www.rrbchennai.gov.in; http://www.rrbgkp.gov.in; http://www.rrbguwahati.gov.in; http://www.rrbkolkata.gov.in; http://www.rrbmumbai.gov.in; http://www.rrbpatna.gov.in; http://www.rrbranchi.gov.in; http://www.rrbsecunderabad.nic.in.