BECIL Recruitment: ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (BECIL) ने इंवेस्टिगेटर और सुपरवाइजरों के पद पर भर्ती निकाली है। रिक्त पदों की संख्या 500 है और आज यानी 25 जनवरी को आवेदन की आखिरी तारीख है।

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट becil.com पर विजिट करें। यहां ये ध्यान रखना जरूरी है कि ये भर्ती कॉन्ट्रैक्ट पर की जाएगी।

इंवेस्टिगेटर के रिक्त पदों की संख्या 350 है और चयनित कैंडीडेट्स को 24 हजार रुपए प्रति माह स्टाइपेंड मिलेगा। वहीं सुपरवाइजर के रिक्त पदों की संख्या 150 है और चयनित कैंडीडेट्स को 30 हजार रुपए प्रति माह स्टाइपेंड मिलेगा।

इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडीडेट का किसी मान्यता प्राप्त युनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होना जरूरी है। इसके अलावा कैंडीडेट के पास कंप्यूटर की अच्छी जानकारी होनी चाहिए और उसे जिस राज्य में ये भर्ती होनी है, वहां की क्षेत्रीय भाषा का ज्ञान होना चाहिए।

आवेदन के लिए अधिकतम आयुसीमा 50 साल है। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा। आवेदन करने के लिए कैंडीडेट्स अपने डॉक्यूमेंट्स और आवेदन पत्र को projecthr@becil.com पर भेज सकते हैं।

सामान्य और ओबीसी वर्ग के लिए आवेदन फीस 500 रुपए है और एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस और पीडब्ल्यूडी कैंडीडेट्स के लिए आवेदन फीस 350 रुपए है। नोटिफिकेशन देखने के लिए becil.com/vacancy पर विजिट करें।