BECIL Recruitment 2022: ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडियन लिमिटेड (BECIL) ने 10वीं पास से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट तक के लिए वैकेंसी निकाली है। इसके तहत कंसल्टेंट, मल्टी टास्किंग स्टाफ, डाटा एंट्री ऑपरेटर्स, एडवाइजर्स और अन्य पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन प्रक्रिया चल रही है और आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 14 जुलाई है।

इच्छुक उम्मीदवार बीईसीआईएल की आधिकारिक वेबसाइट becil.com के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती अभियान के माध्यम से 19 पदों को भरा जाएगा। जूनियर एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट, डाटा एंट्री ऑपरेटर और मल्टी टास्किंग स्टाफ के लिए उम्मीदवारों की उम्र 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चहिए, जबकि बाकी अन्य पदों पर अधिकतम आयु सीमा 70 वर्ष है।

BECIL Recruitment 2022: इन पदों पर होगी भर्ती
सीनियर कंसल्टेंट (प्रोजेक्ट)- 3 पद
सीनियर एडवाइजर्स / कंसल्टेंट्स (एविएशन)- 3 पद
एडवाइजर्स / कंसल्टेंट्स (एमआईएस)- 2 पद
कंसल्टेंट- 1 पद
कंसल्टेंट (इंजीनियरिंग)- 1 पद
कंसल्टेंट (फाइनेंस)- 2 पद
जूनियर एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट- 2 पद
डाटा एंट्री ऑपरेटर- 2 पद
मल्टी टास्किंग स्टाफ- 3 पद

BECIL Recruitment 2022: आवेदन शुल्क
इस भर्ती अभियान के तहत सामान्य / ओबीसी / भूतपूर्व सैनिक / महिला वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 750 रुपये का भुगतान करना होगा, जबकि एससी / एसटी / ईडब्ल्यूएस / पीएच श्रेणी के लिए आवेदन शुल्क 450 रुपये है।

BECIL Recruitment 2022: कितना मिलेगा वेतन
इन पदों के लिए चयनित उम्मीदवारों को 20,000 रुपये से लेकर 2,00,00 रुपये प्रति माह तक वेतन दिया जाएगा।

BECIL Recruitment 2022: आवेदन कैसे करें
बेसिल की आधिकारिक वेबसाइट becilregistration.com पर जाएं।
इसके बाद न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें।
अपना रजिस्ट्रेशन करें।
आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें।
भविष्य के संदर्भ के लिए उसी की हार्ड कॉपी अपने पास रखें।