BECIL Recruitment 2022: ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (BECIL) ने ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेद, नई दिल्ली में मेडिकल ऑफिसर सहित विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। अभ्यर्थी BECIL Medical Officer Recruitment 2022 के लिए आधिकारिक वेबसाइट becil.com पर 31 अगस्त 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
नोटिफिकेशन के अनुसार, इस प्रक्रिया के माध्यम से मेडिकल ऑफिसर के 8 पद, सीनियर प्रोग्राम मैनेजर के 1 पद, पब्लिक रिलेशन ऑफिसर के 1 पद, जूनियर प्रोग्राम मैनेजर के 2 पद, प्रोग्राम मैनेजर के 1 पद, योगा थैरेपिस्ट के 2 पद, स्टाफ नर्स के 12 पद, पंचकर्म टेक्नीशियन के 13 पद, ऑडियोलॉजिस्ट के 1 पद और असिस्टेंट लाइब्रेरी ऑफिसर के 1 पद सहित अन्य कई पदों पर भर्ती की जाएगी।
BECIL Job Eligibility: क्या होनी चाहिए योग्यता?
मेडिकल ऑफिसर, पब्लिक रिलेशन ऑफिसर, योगा थैरेपिस्ट और स्टाफ नर्स सहित अन्य पदों पर भर्ती के लिए अधिकतम आयु 45 साल निर्धारित की गई है। इसके अलावा अभ्यर्थी के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से संबंधित विषय में बैचलर्स डिग्री होनी चाहिए। सभी पदों के लिए योग्यता अलग-अलग निर्धारित की गई है इसलिए विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
BECIL Job Application: यहां करें आवेदन
मेडिकल ऑफिसर और सीनियर प्रोग्राम मैनेजर पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को 75000 रुपए महीने का वेतन दिया जाएगा। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट becil.com पर 31 अगस्त 2022 तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को स्किल टेस्ट / इंटरव्यू के लिए मेल /टेलीफोन / एसएमएस के माध्यम से सूचित किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं।