BECIL Recruitment 2022: ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (BECIL) ने ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज (AIIMS), विजयपुर, जम्मू के कार्यालय में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार BECIL Recruitment 2022 के लिए आधिकारिक वेबसाइट becil.com पर 20 फरवरी 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 2 फरवरी से शुरू की जा चुकी है।
आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, इस प्रक्रिया के माध्यम से कंसलटेंट के 1 पद, सिस्टम एनालिस्ट के 2 पद और आईटी इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी के 1 पद पर भर्ती की जाएगी। कंसलटेंट पद पर चयनित उम्मीदवारों को 65000 रुपए और सिस्टम एनालिस्ट पद के लिए 35000 रुपए महीने तक का वेतन दिया जाएगा। वहीं, आईटी इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी पद के लिए 1 लाख रुपए महीने तक का वेतन मिलेगा।
कंसलटेंट और सिस्टम एनालिस्ट पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से संबंधित विषय में B.Tech की डिग्री होनी चाहिए। जबकि, आईटी इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी पद के लिए कंप्यूटर साइंस में बैचलर्स की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा कंसल्टेंट आईटी पद के लिए उम्मीदवार की आयु 45 साल, सिस्टम एनालिस्ट पद के लिए 40 साल और आईटी इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी पद के लिए 50 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
सभी योग्य उम्मीदवार ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड में इन पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट becil.com पर 20 फरवरी 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन के दौरान हुई किसी भी तकनीकी समस्या के लिए उम्मीदवार मेल आईडी khuswindersingh@becil.com के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं। विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक करें।
