सरकारी नौकरी का ख्वाब देख रहे बिहार के युवाओं के लिए अच्छी खबर है। बिहार में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में भू-सर्वेक्षण के लिए 10101 पदों पर बहाली शुरु हो चुकी है। तो जो युवा रोजगार की तलाश में भटक रहे हैं या फिर जो सरकारी नौकरी करना चाहते हैं वे इन पदों पर अप्लाई कर सकते हैं। इनके लिए यह एक सुनहरा मौका है। वैकेंसी भी बंपर है।
असल में बिहार सरकार 10101 सेवा कर्मियों की भर्ती करेगी। बुद्धवार को इसका विज्ञापन भी जारी कर दिया गया। जिसके तहर नौकरी की तलाश कर रहे युवा अमीन, कानूनगो, लिपिक और सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी के लिए आवेदन कर सकते हैं। शर्त ये है कि उनके पास वह डिग्री होनी चाहिए जो आवेदन के लिए मांगी गई है। तो अगर आप इन पदों के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो आपके पास मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक/ इंजीनियरिंग डिग्री, डिप्लोमा और निर्धारित संबंधित क्षेत्र में काम करने का कम से कम दो साल का अनुभव होना चाहिए।
BCECEB वेबसाइट के अनुसार, संविदा बहाली में सबसे अधिक 8244 पद अमीन के हैं। कानूनगो के 758, लिपिक के 744 और सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी के 355 पद हैं। इन पदों के लिए आवेदन बोर्ड की वेबसाइट पर मांगा गया है। असल में यह बहाली संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा बोर्ड के जरिए होगी। जो पिछले साल अक्टूबर में शुरू हुई थी। आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद विभाग ने इसे स्थगित कर दिया। इसके बाद निर्धारित हुआ कि विभाग के बदले बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा बोर्ड पैनल बनाएगा। वहीं इस बारे में राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री आलोक कुमार मेहता का कहना है कि सर्वे बिहार सरकार की प्राथमिकता में है। कर्मिचारियों की कमी के कारण अभी 20 जिलों के 89 अंचलों में ही भूमि सर्वेक्षण का काम किया जा रहा है।
इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन करने की तारीख 13 अप्रैल से 12 मई तक है। इसके बाद एडमिड कार्ड की जानकारी दी जाएगी। आवदेन शुल्क का भुगतान भी ऑनलाइन करना होगा। जनरल के लिए आवेदन शुल्क करीब 800 रूपए है, और एससी, एसटी के लिए 400 रूपए है। फीस का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और इंटरनेट बैकिंग से किया जा सकता है। आवेदनकर्ता 10 से 20 मई के बीच अपने फॉर्म में ऑनलाइन सुधार कर सकते हैं।
आवेदनकर्ताओं का चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) होगा। इसके बाद सीबीटी पास करने वाले अभियर्थियों के मूल दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए आधिकारि वेबसाइट https://bceceboard.bihar.gov.in का नोटिफिकेशन जरूर देखें। अगर आपका चयन इन पदों पर हो जाता है तो आपके पद के अनुसार 25,000 से लेकर 59,000 हर महीने सैलरी मिलेगी।