Bank Recruitment 2021: बैंक ऑफ महाराष्ट्र (BOM) ने स्केल I और II में 190 स्पेशलिस्ट ऑफिसर की भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी की है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार बैंक ऑफ महाराष्ट्र की ऑफिशियल वेबसाइट- bankofmaharashtra.in पर 19 सितंबर 2021 तक BOM Recruitment 2021 के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस प्रक्रिया के माध्यम से 190 पदों पर भर्ती की जाएगी।

बैंक ऑफ महाराष्ट्र (BOM) द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर के 100 पद, लॉ ऑफिसर के 10 पद, सिक्योरिटी ऑफिसर के 10 पद, एचआर / पर्सनल ऑफिसर के 10 पद, आईटी सपोर्ट एडमिनिस्ट्रेटर के 30 पद, डीबीए के 03 पद, , विंडोज एडमिनिस्ट्रेटर के 12 पद, प्रोडक्ट सपोर्ट इंजीनियर के 03 पद, , नेटवर्क और सिक्योरिटी एडमिनिस्ट्रेटर के 10 पद और ईमेल एडमिनिस्ट्रेटर के 02 पद रिक्त हैं।

नायब तहसीलदार, कानूनगो और इंस्पेक्टर सहित कई पदों पर हो रही हैं भर्ती, 1 लाख तक मिलेगी सैलरी

एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास कृषि/ बागवानी/ पशुपालन/ पशु चिकित्सा विज्ञान/ डेयरी विज्ञान/मत्स्य विज्ञान/ मछली पालन आदि से 4 वर्षीय डिग्री (ग्रेजुएशन) होना चाहिए। लॉ ऑफिसर के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री और भारतीय सेना में ऑफिसर के रूप में न्यूनतम 5 वर्ष का अनुभव होना चाहिए। शैक्षिक योग्यता की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।

एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर और आईटी सपोर्ट एडमिनिस्ट्रेटर के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 20 वर्ष एवं अधिकतम आयु 35 वर्ष निर्धारित है। अन्य पदों के लिए न्यूनतम आयु 20 वर्ष एवं अधिकतम आयु 35 वर्ष निर्धारित है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी। स्केल I पर चयनित उम्मीदवारों को 36000 से लेकर 63840 रुपए तक वेतनमान दिया जाएगा। स्केल II पर चयनित कैंडिडेट्स को 48170 रुपए से 69810 रुपए वेतनमान दिया जाएगा। आयु सीमा की अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।

इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट bankofmaharashtra.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

बोर्ड ने जारी की टीजीटी एग्जाम की आंसर की, इस तारीख तक दर्ज कर सकतें है आपत्ति