असम राइफल्स ने 10वीं, 12वीं पास, पोस्ट ग्रेजुएट्स और डिप्लोमा होल्डर्स तक के लिए वैकेंसी निकाली हैं। नौकरी के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार assamrifles.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। भर्तियां टेक्निकल और ट्रेड्समैन पदों पर होनी है। तो चलिए विस्तार से जानते हैं इन भर्तियों के बारे में। ट्रेड्समैन की विभिन्न शाखाओं में भर्तियां होनी हैं। इनमें लोहार, प्लंबर, नर्सिंग सहायक, ऑपरेशन थिएटर तकनीशियन, फिजियो थेरेपिस्ट से लेकर बावरची, सफाई, वॉशरमैन और बार्बर तक के पद शामिल हैं। कुछ पदों के लिए आवेदन करने की आयु सीमा 22 से 28 वर्ष तो कुछ के लिए 18 से 23 वर्ष/ 18 से 25 वर्ष/ 20 से 25 वर्ष या 18 से 23 वर्ष तय की गई है। किस पद के लिए कितनी आयु सीमा निर्धारित की गई है इसकी विस्तृत जानकारी आप http://www.assamrifles.gov.in से हासिल कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए भी आपको इसी वेबसाइट पर जाना होगा।

ग्रुप बी के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 200 रुपये का आवेदन शुल्क भरना होगा। वहीं ग्रुप सी पदों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये है। आवेदन करने की आखिरी तारीख 14 जनवरी 2019 है। आवेदन शुल्क आप डेबिट/ क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या ई-चालान के जरिए भर सकते हैं। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। जॉब लोकेशन की बात करें तो ये भर्तियां देशभर के विभिन्न हिस्सों के लिए होनी हैं। अधिक जानकारी के लिए विजिट करें http://www.assamrifles.gov.in पर।