Assam Rifles Tradesman Recruitment Rally Admit Card 2022: असम राइफल्स ने ट्रेड्समैन भर्ती रैली के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। जिन अभ्यर्थियों ने Assam Rifles Tradesman Recruitment Rally 2022 के लिए आवेदन किया था, वह‌ अब आधिकारिक वेबसाइट assamrifles.gov.in के माध्यम से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

आधिकारिक सूचना के अनुसार, असम राइफल्स भर्ती रैली 1 सितंबर 2022 से आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थियों का चयन फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) / फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET), ट्रेड टेस्ट और लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। असम राइफल्स भर्ती रैली में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड के अलावा अन्य आवश्यक दस्तावेज भी साथ ले जाना होगा। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर इन स्टेप्स के माध्यम से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

How to download Assam Rifles Tradesman Recruitment Rally 2022 Admit Card

स्टेप 1: सबसे पहले असम राइफल्स की आधिकारिक वेबसाइट assamrifles.gov.in पर जाएं।

स्टेप 2: इसके बाद होम पेज पर दिख रहे ‘Recruitment’ सेक्शन में जाएं और फिर ‘Reprint Form’ के लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3: अब आपके सामने एक नया खुल जाएगा। यहां आईडी नंबर या ईमेल आईडी और जन्मतिथि से लॉगिन करें।

स्टेप 4: अब आप Assam Rifles Tradesman Rally Admit Card 2022 डाउनलोड करके प्रिंट आउट निकाल सकते हैं।

इस प्रक्रिया के माध्यम से असम राइफल्स में हवलदार,‌ नायब सूबेदार और राइफलमैन सहित 1380 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर भर्ती के लिए 6 जून से 20 जुलाई 2022 तक ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे। ‌ विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।