Assam Rifles Recruitment 2021: असम राइफल द्वारा टेक्निकल और ट्रेड्समैन के 1230 पदों के लिए भर्ती अधिसूचना जारी की गई है। इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर, 2021 है। उम्मीदवार असम राइफल द्वारा जारी नोटिफिकेशन को ऑफिशियल वेबसाइट assamrifles.gov.in पर डाउनलोड कर सकते हैं।

इसके अलावा, असम राइफल द्वारा जारी आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, उम्मीदवारों की आयु न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम आयु 23 वर्ष होनी चाहिए। उम्मीदवारों का जन्म 1 अगस्त 2003 के बाद और 1 अगस्त 1998 से पहले नहीं होना चाहिए। अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों आयु सीमा में 5 साल की छूट प्रदान की जाएगी। अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में 3 साल की छूट प्रदान की जाएगी। आयु सीमा की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।

एग्जाम के हॉल टिकट इस डेट को हो सकते हैं जारी, इन स्टेप्स से कर पाएंगे डाउनलोड

इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए, उम्मीदवारों को 10वी और 12वीं (पदों के अनुसार अलग अलग) की परीक्षा या किसी अन्य समकक्ष परीक्षा में उत्तीर्ण एवं अन्य निर्धारित योग्यताएं होनी चाहिए। शैक्षिक योग्यता की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे पदों के लिए आवेदन करने से पहले आधिकारिक अधिसूचना देखें।

इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा स्किल टेस्ट, पीईटी और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। उम्मीदवारों के लिए आयोजित की जाने वाली लिखित परीक्षा 100 अंकों की होगी।

राज्यों में रिक्त पदों की संख्या: अंडमान और निकोबार – 1 पद, आंध्र प्रदेश – 64 पद, अरुणाचल प्रदेश – 41 पद, असम – 47 पद, बिहार – 91 पद, चंडीगढ़ – 1 पद, छत्तीसगढ़ – 33 पद, दादरा और हवेली – 1 पद, दिल्ली – 8 पद, दमन और दीव – 2 पद, गोवा – 2 पद, गुजरात – 8 पद, हरियाणा – 12 पद, एचपी – 4 पद, जम्मू-कश्मीर – 21 पद, झारखंड – 41, कर्नाटक – 42 पद, केरल – 34 पद, लक्षद्वीप – 2 पद, एमपी – 42 पद, महाराष्ट्र – 61 पद, मणिपुर – 74 पद, मेघालय – 7 पद, मिजोरम – 75 पद, नागालैंड – 105 पद, ओडिशा – 42 पद, पुडुचेरी – 3 पद, पंजाब – 17 पद, राजस्थान – 35 पद, सिक्किम – 2 पद, तेलंगाना – 48 पद, त्रिपुरा – 7 पद, यूपी – 98 पद, उत्तराखंड – 5 पद, पश्चिम बंगाल – 50 पद आदि

Assam Rifle Recruitment 2021 के रिक्त पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को असम राइफल की ऑफिशियल वेबसाइट assamrifles.gov.in पर जा कर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। उम्मीदवारों को भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र का प्रिंट आउट ले लें।

कांस्टेबल एग्जाम के एडमिट कार्ड आज होंगे जारी, 18 सितंबर से होनी है परीक्षा