APSC Assistant Engineers Recruitment 2018-19: असम लोक सेवा आयोग (एपीएससी) ने जल संसाधन विभाग के तहत सहायक इंजीनियर के पदों पर भर्ती करने के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं। आयोग द्वारा कुल 65 पदों पर भर्ती की जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार 2 जनवरी 2019 से आवेदन कर सकेंगे। आवेदन 2 फरवरी तक किए जा सकेंगे। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को एपीएससी की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। सहायक इंजीनियर के सभी पदों के लिए शैक्षिक योग्यता का पालन करना अनिवार्य होगा। पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम उम्र 38 साल होनी चाहिए।

65 पदों के लिए शैक्षिक योग्यता- पदों के लिए आवेदन करने हेतु सभी उम्मीदवारों का असम का स्थायी निवासी होना जरुरी है साथ ही सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एक भारत या विदेशी विश्वविद्यालय से सिविल इंजीनीयरिंग में ग्रेजुएट होना अनिवार्य है।

आयु सीमा- पदों के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम उम्र 38 साल निर्धारित की गई है। सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्गों को उम्र सीमा में छूट दी जाएगी।

महत्वपूर्ण तारीख- आवेदन करने की शुरुआती तारीख 2 जनवरी 2019 और आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 2 फरवरी 2019 तय की गई है।

वेतनमान- पदों के लिए चयनित उम्मीदवारों को 30 हजार से 1.1 लाख वेतनमान दिया जाएगा साथ थी 12700 रु का ग्रेड पे भी दिया जाएगा। इसके अलावा अन्य भत्ते भी शामिल होंगे।

चयन प्रक्रिया- आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा।

आवेदन शुल्क- आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 250 रु आवेदन शुल्क जमा करना होगा जबकि एससी, एसटी, ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 150 रु आवेदन शुल्क के रूप में भुगतान करने होंगे।