APSSB GD Constable Recruitment 2020: अरुणाचल प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (Arunachal Pradesh Staff Selection Board, APSSB), अरुणाचल प्रदेश सरकार, इटानगर ने कांस्टेबल पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। यहां जीडी कांस्टेबल, आईआरबीएन कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल, फॉरेस्टर, फॉरेस्ट गार्ड, मिनरल गार्ड, ड्राइवर और फायरमैन समेत विभिन्न पदों पर कुल 944 रिक्तियां हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक APSSB वेबसाइट – https://www.apssb.in/ के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन 28 जनवरी से शुरू होंगे और 28 फरवरी 2020 तक चलेंगे। उम्मीदवारों का चयन फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST)/ फिजिकल एफेसियंस टेस्ट (PET), ट्रेड टेस्ट और लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए इस लिंक https://www.apssb.in/login/pdf_documents/121564438police%20advt.pdf पर विजिट कर सकते हैं।
यहां देखें कौन कर सकता है अप्लाई और किस पद के लिए कितनी होनी चाहिए आयु सीमा: APSSB के विभिन्न पदों पर किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं और 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार को भारत का नागरिक होना चाहिए। वहीं कांस्टेबल- 17 से 21 साल, हैड कांस्टेबल – 18 से 24 वर्ष, फायरमैन – 18 से 25 वर्ष, वन रक्षक, खनिज रक्षक, एचसी चालक और कांस्टेबल ड्राइवर – 18 से 28 वर्ष आयु सीमा निर्धारित की गई है।
जानिए कितनी देना होगा आवेदन शुल्क: एपीएसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपए और जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 150 रुपए है। एप्लीकेशन फीस का भुगतान केवल ऑनलाइ माध्यम से ही किया जाना है। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि एक बार भुगतान किया गया शुल्क किसी भी परिस्थिति में वापस नहीं किया जाएगा।
जानिए किस पद पर कुल रिक्तियों की संख्या: APSSB में कुल 944 खाली पदों पर नौकरी पाने का मौका है। इनमें फॉरेस्टर 159, हेड कांस्टेबल (आरटी) 17, हेड कांस्टेबल (टेलीकॉम) 195, हेड कांस्टेबल (टेलीकॉम) Tirap 12, हेड कांस्टेबल (टेलीकॉम) लोंगडिंग 15, हेड कांस्टेबल (टेलीकॉम) चांगलांग 21, फायरमैन Gr. – C 21, कांस्टेबल (GD) सिविल पुलिस पुरुष 225, कॉन्स्टेबल (GD) सिविल पुलिस महिला 172, कॉन्स्टेबल IRBn (बैंड / बुगलर) (पुरुष) 29, फॉरेस्ट गार्ड 10, मिनरल गार्ड 05, हेड कांस्टेबल (ड्राइवर) 40 और कांस्टेबल (ड्राइवर) सिविल पुलिस की 23 सीट हैं।